छिंदवाड़ा में बोले अमित शाह 'कांग्रेस ने पिछड़े वर्गों से किए वादों को पूरा नहीं किया', शिवराज ने कहा-युवाओं को हर महीने मिलेंगे 8 हजार रुपए

बीजेपी पूरा फोकस लोकसभा चुनाव पर है। चुनाव से पहले बीजेपी ने मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा महाविजय उद्घोष जनसभा की। गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

गृहमंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला किया। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी पिछड़े वर्गों के लिए किए गए वादों का पालन नहीं किया। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के वचन पत्र को झूठ का पुलिंदा करार दिया। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को कौशल संपन्न बनाने के लिए प्रशिक्षण और इसके बदले 8 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।

बता दें कि छिंदवाड़ा पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ सिंह का गढ़ है। कमल नाथ छिंदवाड़ा सीट से विधायक हैं, जबकि उनके बेटे नकुल नाथ छिंदवाड़ा से सांसद है। लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का पूरा फोकस छिंदवाड़ा की सभी सात विधानसभा सीटों पर है। शिवराज ने कहा कि अमित शाह के मार्गदर्शन में छिंदवाड़ा की सभी सात विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करेंगे और इन्हें कांग्रेस मुक्त करेंगे। बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को छिंदवाड़ा जिले की एक भी सीट पर जीत नहीं मिली थी।

गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को छिंदवाड़ा में महाविजय उद्घोष जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'कांग्रेस ने हमेशा पिछड़े समाज की बात करती थी, लेकिन पिछड़े समाज के कल्याण के लिए कोई काम नहीं किया।' अमित शाह ने कहा कि '2014 में जब आपने नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाया तब पीएम मोदी ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देकर पिछड़े समाज के सम्मान की नींव रखने का काम किया।'

जनसभा को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। सीएम शिवराज ने कहा कि 'कांग्रेस का वचन पत्र झूठ का पुलिंदा है। उन्होंने किसानों का कर्जा माफ नहीं किया, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया।' सीएम शिवराज ने कहा कि 'हमने युवा नीति जारी करके मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना बनाई। जिसमें प्रावधान किया कि बेरोजगार बेटा-बेटियों को कौशल संपन्न बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा इसके बदले 8 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।' 

calender
25 March 2023, 08:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो