कर्नाटक में बोले अमित शाह - ड्रग्स के तंत्र को तीव्रता से नष्ट करने की जरूरत है

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बेंगलुरु में मादक पदार्थों की तस्करी और दक्षिणी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा पर एनसीबी के क्षेत्रीय सम्मेलन में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने नशा मुक्त समाज का विजन रखा और हम इसे आगे बढ़ाएंगे। देश के सभी विभागों और राजनीतिक नेताओं को इससे लड़ने के लिए आगे आने की जरूरत है।

calender

कर्नाटक में इस साल विधानसभा चुनाव होना हैं। इससे पहले कांग्रेस, भाजपा और जेडीएस चुनाव जीतने के लिए रणनीति बनाने में जुट गए है। इस बीच आज यानी शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बी.एस. येदियुरप्पा से बेंगलुरु में उनके आवास पर मुलाकात की। उनके साथ कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और बीजेपी नेता अरुण सिंह भी मौजूद हैं।

कर्नाटक के बेंगलुरु में  मादक पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर दक्षिणी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के क्षेत्रीय सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 'ड्रग्स के तंत्र को तीव्रता से नष्ट करने की जरूरत है। NDPS के प्रावधानों का सख्ती से कार्यान्वयन की जरूरत है।' First Updated : Friday, 24 March 2023