अभी जेल में ही रहेंगे अनिल देशमुख, हाईकोर्ट के फैसले के बाद रिहा और फिर जेल
भ्रष्टाचार के आरोप में महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में बंद है इस साल अप्रैल में सीबीआई ने उनको गिरफ्तार किया था। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार और अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगा है जिसकी जांच सीबीआई कर रही है। वहीं बॉम्बे हाई कोर्ट ने उनको जमानत दे दी थी लेकिन फिर बाद में कोर्ट ने अपने ही आदेश पर रोक लगा दी।
भ्रष्टाचार के आरोप में महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में बंद है इस साल अप्रैल में सीबीआई ने उनको गिरफ्तार किया था। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार और अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगा है जिसकी जांच सीबीआई कर रही है। वहीं बॉम्बे हाई कोर्ट ने उनको जमानत दे दी थी लेकिन फिर बाद में कोर्ट ने अपने ही आदेश पर रोक लगा दी।
जिसके बाद अब अनिल देशमुख अगले 10 दिनों तक जेल में ही बंद रहेंगे। बता दे, पिछले सप्ताह न्यायमूर्ति एमएस कार्णिक की एकल पीठ ने दोनों पक्षों की दलील सुनी और अपना फैसला सुरक्षित रखने का फैसला किया। वहीं सीबीआई की विशेष अदालत ने पिछले महीने देशमुख की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। जिसके बाद हाई कोर्ट में देशमुख की तरफ से खराब सेहत को लेकर जमानत की याचिका दायर की गई थी।
इस पर बॉम्बे हाइ कोर्ट ने भी कहा था कि, "देशमुख की सेहत को देखते हुए प्रथम दृष्टया उसकी राय है कि भ्रष्टाचार और पद के दुरुपयोग मामले में दाखिल उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई को प्राथमिकता मिलनी चाहिए।" जिसके बाद कोर्ट ने अनिल देशमुख को जमानत भी दी लेकिन फिर कोर्ट ने अपने ही आदेश पर अगले 10 दिनो तक के लिए रोक लगाने का फैसला किया।
बता दे, अनिदेश मुख पर मनी लॉन्ड्रिंग और पद का दुरुपयोग करने जैसे आरोप लगे है जिसकी जांच सीबीआई और ईडी ने की और अनिल देशमुख आरोपी पाये गए। जिसके बाद उनको 2 नवंबर साल 2021 में गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि पिछले महीने ईडी ने उनको जमानत दे दी थी लेकिन सीबीआई की विशेष अदालत से अभी भी उनको जमानत नही मिली है।
ये खबर भी पढ़ें.............
पीएम की हत्या वाले बयान पर बुरी तरह फंसे राजा पटेरिया. अब बोले, बयान तोड़-मरोड़कर पेश किया गया