हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अतंरराष्ट्रीय योग दिवस के खास अवसर पर युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने ऐलान किया है कि वह अग्निवीरों को 4 साल के बाद हरियाणा में गारंटीड नौकरी देंगे।
दरअसल, जहां युवा देशभर में अग्निपथ योजना का कड़ा विरोध कर रहे है तो वहीं सीएम खट्टर ने अग्निवीरों को राज्य सरकार में नौकरी का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि 75 प्रतिशत अग्निवीरों को कार्यकाल पूरा होने के बाद केंद्रीय बलों में भर्ती के लिए 10 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाएगा।
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को योग दिवस के मौके पर ट्वीट करते हुए लिखा कि "मैं घोषण करता हूं कि अग्निपथ योजना के तहत 4 वर्ष देश की सेवा करने के बाद वापस आने वाले अग्निवीरों को गारंटी के साथ हरियाणा सरकार में नौकरी दी जाएगी।"
गौरतलब है कि हरियाणा में भी अग्निपथ स्कीम को लेकर जमकर बवाल हुआ था। हरियाणा के पलवल में प्रदर्शनकारियों ने डीसी के घर पर पत्थरबाजी की थी। साथ ही लोगों ने काफी हिंसक प्रदर्शन किया था। First Updated : Tuesday, 21 June 2022