जम्मू-कश्मीर में आजाद की रैली से कांग्रेस में मची खलबली, गुलाम ने कहा-मेरी अलग पार्टी से उनमें बौखलाहट

कांग्रेस से अलग हुए गुलाम नबी आजाद ने आज जम्मू में बड़ी रैली कर रहे है। इस बीच आजाद ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरी नई पार्टी बनाने से उनमें बौखलाहट है, लेकिन मैं किसी का बुरा नहीं चाहता हूं।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

कांग्रेस से अलग हुए गुलाम नबी आजाद ने आज जम्मू में बड़ी रैली कर रहे है। इस बीच आजाद ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरी नई पार्टी बनाने से उनमें बौखलाहट है, लेकिन मैं किसी का बुरा नहीं चाहता हूं।

बता दें कि कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद गुलाम नबी आजाद की यह पहली रैली है। आजाद ने कहा कि हमने कांग्रेस हमने बनाई है। हमने अपने खून-पसीने से बनाई है। उन्होंने कहा कि हमारे गरीबों, किसानों, नौजवानों, बहू-बेटियां हमारी नस-नस में हैं।

आजाद ने कांग्रेस के नेता का नाम लिए बगैर कहा कि वो लोग जो हमें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, उनकी पहुंच केवल ट्वीट और कम्प्यूटर तक है। आजाद ने कहा कि वो डिबेट में खुश रहें, उन्हें वही नसीब हो। हम बुजुर्गों, किसानों के साथ ठीक हैं। उन्हें उनकी बादशाहत मुबारक।

ज्ञात हो कि गुलाम नबी आजाद ने 26 अगस्त को कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी। इसके बाद जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर समेत चार नेताओं ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था।

इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद, पूर्व मंत्री माजिद वानी और मनोहर लाल शर्मा ने भी कांग्रेस का दामन छोड़ दिया था। बताया जा रहा है कि करीब 64 नेता गुलाम नबी आजाद की नई पार्टी में शामिल हो सकते है।

calender
04 September 2022, 02:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो