Azadi ka Amrit Mahotsav: एटॉमी इंडिया पूरे देश में बांट रहा है ओरल केयर किट
देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अवसर(Azadi ka Amrit Mahotsav) पर एटॉमी इंडिया ने पूरे देशभर में ओरल हेल्थ हाइजिन पहल के जरिये स्वस्थ भारत की है। इस पहल के तहत एटॉमी इंडिया देशभर के 75 शहरों में वंचित तबके के बच्चों को एटॉमी ओरल केयर किट बांटने जा रहा है।

देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अवसर(Azadi ka Amrit Mahotsav) पर एटॉमी इंडिया ने पूरे देशभर में ओरल हेल्थ हाइजिन पहल के जरिये स्वस्थ भारत की कामना की है। इस पहल के तहत एटॉमी इंडिया देशभर के 75 शहरों में वंचित तबके के बच्चों को एटॉमी ओरल केयर किट बांटने जा रहा है।
बता दें कि गुंटूर से कानपुर तक और मोहाली से इम्फाल तक एटॉमी इंडिया संबंधित शिक्षा केंद्रों पर हर दिन एक कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। इसके बाद 75 दिन तक 75 शिक्षा केंद्रों की मदद से 75 शहरों में जश्न भी मनाया जाएगा।
एटॉमी इंडिया के प्रबंध निदेशक डॉ अब्राहम ली ने कहा, “ओरल हेल्थ नागरिकों के संपूर्ण स्वास्थ्य का एक अहम हिस्सा है। पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए एटॉमी इंडिया वंचित तबकों के बच्चों की स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने की कोशिश कर रहा है, जिनके पास ओरल हेल्थ की देखभाल के लिए आवश्यक संसाधनों या पहुंच नहीं है। इसका असर उनके संपूर्ण स्वास्थ्य पर पड़ रहा है।”
एटॉमी इंडिया के सीओओ राहुल कोकडवार ने कहा, “हम हमारा 75वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मना रहे हैं। 75 साल पहले हम गुलामी और यातनाओं से मुक्त हुए थे, इस 75वें स्वतंत्रता दिवस पर हम मुंह के रोगाणुओं और कैविटी के दर्द से मुक्त हो जाएंगे।” इन 75 दिनों के अभियान के दौरान एटॉमी इंडिया ओरल हाइजिन पहल के तहत 7500 बच्चों से जुड़ेगा। संपूर्ण स्वास्थ्य को देखते हुए ओरल हेल्थ एक महत्वपूर्ण फेक्टर होता है।
ओरल हेल्थ खराब रहती है तो इसका संपूर्ण स्वास्थ्य और जीवन को जीने की गुणवत्ता पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है। बचपन से ओरल हाइजिन पर ध्यान देने से मुंह के कैंसर, दांतों के रोग और पेरियोडोंटल रोगों से बचा जा सकता है, जो भारत में होने वाली मुंह की प्रमुख बीमारियां हैं और यह देश की आर्थिक उत्पादकता पर बड़ा बोझ भी है।


