पीएफआई पर लगा रहेगा प्रतिबंध, कर्नाटक हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका
केंद्र सरकार द्वारा पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया (पीएफआई) पर बैन लगाए जाने के खिलाफ कर्नाटक उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। बुधवार को कर्नाटक हाईकोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया है। पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष नासिर पाशा ने केंद्र सरकार के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।
केंद्र सरकार द्वारा पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया (पीएफआई) पर बैन लगाए जाने के खिलाफ कर्नाटक उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। बुधवार को कर्नाटक हाईकोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया है। पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष नासिर पाशा ने केंद्र सरकार के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।
बुधवार को कर्नाटक उच्च न्यायालय ने पीएफआई पर प्रतिबंध लगाए जाने वाली एक याचिका को खारिज कर दिया है। पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष नासिर पाशा ने प्रतिबंध के खिलाफ हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।
बता दें कि गृह मंत्रालय ने 28 सितंबर को इस्लामी संगठन पीएफआई पर आईएसआईएस जैसे वैश्विक आतंकवादी संगठनों से संबंध रखने और देश में सांप्रदायिक नफरत फैलाने की कोशिश का आरोप लगाते हुए यूएपीए के तहत पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था।