Bank holidays in April: जानिए अप्रैल में किन तारीखों को बैंकों में रहेगी छुट्टी

Bank holidays list 2022: एक अप्रैल से बैंक में नए फाइनेंशियल ईयर(Financial Year) की शुरूआत होने जा रही हैं। नया वित्त वर्ष कई लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होता हैं। साथ ही इसमें कई चीजों में बदलाव भी होता हैं। ऐसे में आप भी अपना बैंक संबंधित काम जल्दी से निपटा ले क्योंकि अप्रैल के महीने में बैंक में काफी सारी छुट्टियां हैं।

 Bank holidays list 2022: एक अप्रैल से बैंक में नए फाइनेंशियल ईयर(Financial Year) की शुरूआत होने जा रही हैं। नया वित्त वर्ष कई लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होता हैं। साथ ही इसमें कई चीजों में बदलाव भी होता हैं। ऐसे में आप भी अपना बैंक संबंधित काम जल्दी से निपटा ले क्योंकि अप्रैल के महीने में बैंक में काफी सारी छुट्टियां हैं।

बता दें कि RBI(Reserve bank of India)साल के शुरूआत में ही 12 महीनों की छुट्टी की लिस्ट जारी कर देता हैं।जिससे कि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसी के साथ आपको बता दें कि अप्रैल माह में 30 दिन में से 15 दिन कामकाज नही होगा। इसमें चार रविवार दूसरे एवं चौथे शनिवार की छुट्टियां भी शामिल हैं।

जानिए अप्रैल में Bank Holidays की पूरी लिस्ट-

1 अप्रैल, 2022 (शुक्रवार): फाइनेंशियल ईयर(Financial Year) के पहले दिन पब्लिक डीलिंग नही होती

2 अप्रैल, 2022 (शनिवार): गुड़ी पाड़वा/नवरात्रि का पहला दिन के खास अवसर पर बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर जोन में बैंकों में अवकाश रहेगा।

3 अप्रैल,2022- (रविवार):इस दिन सभी बैंकों मे साप्ताहिक छुट्टी रहती हैं।

4 अप्रैल (सोमवार): सरहुल के मौके पर रांची जोन के बैंकों की शाखाओं में छुट्टी हैं।

5 अप्रैल (मंगलवार): बाबू जगजीवन राम की जयंती के मौके पर हैदराबाद जोन के बैंकों में अवकाश हैं।

9 अप्रैल (शनिवार):इस दिन महीने का दूसरे शनिवार हैं,तो बैंक बंद रहेगा।

10 अप्रैल (रविवार): बैंक में रविवार को साप्ताहिक अवकाश हैं।

14 अप्रैल (गुरुवार): बता दें कि 14 अप्रैल को डॉ बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती हैं तो सभी बैंक बंद रहेंगे।

15 अप्रैल (शुक्रवार): गुड फ्राइडे के मौके पर जयपुर, जम्मू और श्रीनगर को छोड़कर अन्य स्थानों पर बैंकों में अवकाश हैं।

16 अप्रैल (शनिवार): बोहाग बिहू के अवसर पर सिर्फ गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे। बाकी जगह बैंकों में कामकाज होगा।

17 अप्रैल (रविवार): साप्ताहिक छुट्टी

21 अप्रैल (गुरुवार): गड़िया पूजा के अवसर पर अगरतला के बैंकों में अवकाश हैं।

23 अप्रैल (शनिवार): इस दिन महीने का चौथा शनिवार हैं। इसलिए बैंक बंद रहेंगे।

24 अप्रैल (रविवार): साप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंक बंद रहेगा।

29 अप्रैल (शुक्रवार): शब-ई-कद्र/जुमात-उल-विदा के मौके पर जम्मू और श्रीनगर में बैंकों में छुट्टी हैं।

अगर आपको भी अप्रैल माह के शुरूआती दिनों में बैंक से जुड़ा कोई भी काम हैं तो एक बार जरूर लिस्ट चेक कर ले।

calender
01 April 2022, 12:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो