BBC Documentary Controversy : अजीत डोभाल ब्रिटिश NSA से करेंगे मुलाकात

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शनिवार को लंदन में ब्रिटिश NSA से मुलाकात करेंगे। यहां अजय डोभाल टिम बैरो से वार्षिक रणनीति पर संवाद करेंगे।

बीबीसी की डॉक्युमेंट्री 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' पर बैन पर विवाद जारी है। यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। 3 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने बीबीसी डॉक्यूमेंट्री बैन में दायर याचिका पर सुनवाई की। बीबीसी डॉक्यूमेंट्री विवाद के बीच भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शनिवार को लंदन में ब्रिटिश NSA से मुलाकात करेंगे। यहां अजय डोभाल टिम बैरो से वार्षिक रणनीति पर संवाद करेंगे। आपको बता दें कि यह बैठक मुलाकात बहुत ही अहम होने वाली है।

इस बातचीत में डोभाल बीबीसी डॉक्यूमेंट्री जिसमें पीएम मोदी की छवि को गलत दिखाया है उस मुद्दे पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा वो कश्मीर मुद्दों और खालिस्तान आंदोलन पर भी चर्चा करेंगे। बता दें कि इस बैठक में रूस-यूक्रेन युद्ध, वैश्विक रणनीति और भारत-प्रशांत के मुद्दे पर खास बातचीत होगी। बैठक में दोनों एनएसए आतंकवाद विषय पर भी विचार प्रकट किए जाएंगे। भारत और यूके इस वर्ष एक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर भी कर सकते हैं।

बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर कल SC में हुई सनवाई

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने बीबीसी डॉक्यूमेंट्री बैन में दायर याचिका पर सुनवाई की। बीबीसी डॉक्यूमेंट्री साल 2002 में गुजरात में सिख दंगों की घटना पर पूरी डॉक्यूमेंट्री है। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर बैन हटाने से मना कर दिया है। कोर्ट ने केंद्र सरकार से नोटिस जारी कर 3 हफ्ते के अंदर जवाब मांगा है। कोर्ट ने कहा है कि केंद्र सरकार अगली सुनवाई से पहले बीबीसी की डॉक्युमेंट्री 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' पर बैन से जुड़ी पूरा ऑरिजिनल रिकॉर्ड दे।

आपको बता दें कि इस मामले की अगली सुनवाई अप्रैल में होगी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने इस केस की सनवाई करने से इनकार कर दिया है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 30 जनवरी को इस मामले की सुनवाई की थी। तब अदालत ने 2002 के गुजरात दंगों पर बीबीसी की विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री को बैन करे वाली याचिका पर 6 फरवरी को सुनवाई करने को कहा था।

calender
04 February 2023, 12:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो