कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में किसान नेता राकेश टिकैत के ऊपर स्याही फेंकने का मामला सामने आया है। दरअसल, एक प्रेस वार्ता के दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया।
जानकारी के मुताबिक स्याही स्थानीय किसान नेता के चंद्रशेखर के समर्थकों ने फेंकी है। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि जब प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों ने टिकैत से सवाल किया कि किसान नेता चंद्रशेखर को लेकर आपका क्या कहना है। इसपर जवाब देते हुए टिकैत ने कहा कि हमारा उससे कोई लेना-देना नहीं है। बस इतना सुनते ही चंद्रशेखर के समर्थक भड़क गए और टिकैत पर स्याही फेंक दी।
हालांकि राकेश टिकैत के समर्थकों ने हमला करने वाले और स्याही फेंकने वाले शख्स को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की। वहीं टिकैत का कहना हैं कि उन्हें स्थानीय पुलिस की ओर से कोई सुरक्षा मुहैया नही कराई गई जिसके चलते उनकी सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक का मामला सामने आया है। First Updated : Monday, 30 May 2022