'अग्निपथ स्कीम' के खिलाफ भारत बंद

सेना में भर्ती के लिए हाल ही में केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना के विरोध में देश के युवा सड़कों पर उतर आए हैं। कई छात्र संगठन और राजनीतिक दल युवाओं के समर्थन में उनके साथ खड़े हो गए हैं।

सेना में भर्ती के लिए हाल ही में केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना के विरोध में देश के युवा सड़कों पर उतर आए हैं। कई छात्र संगठन और राजनीतिक दल युवाओं के समर्थन में उनके साथ खड़े हो गए हैं। अग्निपथ स्कीम का विरोध कर रहे युवक पिछले चार-पांच दिनों से सड़कों पर उतरकर तोड़फोड़ और आगजनी कर रहे हैं। बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में अग्निपथ योजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन भी हुए है।

कई ट्रेनों और स्टेशनों को आग के हवाले कर दिया गया है। हिंसक प्रदर्शन से करोड़ों की सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ है। देश भर में इस योजना के विरोध के बीच अब कई संगठनों ने सोमवार यानी 20 जून को भारत बंद का ऐलान किया है। भारत बंद के ऐलान के बाद राज्यों में पुलिस ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करना शुरू कर दिया है। रेलवे को नुकसान से बचाने के लिए जीआरपी और आरपीएफ ने भी कमर कस ली है। भारत बंद को लेकर देश के कई राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बिहार के 20 जिलों में इंटनेट बंद कर दिया गया है तो वहीं आज 350 ट्रेनों को कैंसिल भी कर दिया गया है।

रविवार को भी 362 ट्रेनें निरस्त रही थीं, इससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई यात्री स्टेशनों पर ही फंसे हुए हैं। राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में धारा 144 लागू की गई है। बंद का असर सुबह से ही दिखना शुरू हो गया। दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर लंबा जाम लग गया। जाम की मुख्य वजह ये है कि दिल्ली की तरफ जा रही गाड़ियों की सघन चेकिंग की जा रही है। कमोबेश वही हाल नोएडा से दिल्ली को जोड़ने वाले रास्ता का है वहां भी लंबा जाम लगा है। नोएडा एक्सप्रेस-वे पर महामाया फ्लाईओवर से लेकर नोएडा गेट तक तकरीबन 2 किलोमीटर का लंबा जाम लगा है। दिल्ली में प्रदर्शन के चलते अलर्ट जारी है। जगह-जगह पर बैरिकेडिंग की गई है।

इस वजह से अक्षरधाम के पास भारी जाम लग गया है। गुरुग्राम से दिल्ली आने वाले रास्ते पर रजोकरी बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस बैरिकेडिंग लगाकर चेंकिंग कर रही है। भारत बंद के दौरान बिहार के 20 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेगी। कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली, सारण, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, दरभंगा, गया, मधुबनी, जहानाबाद, खगड़िया और शेखपुरा जिले में इंटरनेट पर रोक रहेगी। अग्निपथ स्कीम के विरोध में इन जिलों में हिंसा की घटनाएं सामने आईं थी।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को जनता दरबार भी रद्द कर दिया है। बता दें कि अग्निपथ स्कीम के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया था। अकेले सिर्फ बिहार में रेलवे का 700 करोड़ का नुकसान हो चुका है। मध्य भारत में भी अग्निपथ योजना का विरोध का बुरा असर देखा जा रहा है। युवाओं के बुलाए गए भारत बंद को देखते हुए सोमवार को झारखंड में सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। झारखंड के शिक्षा अधिकारी ने जानकारी दी है कि छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए झारखंड में सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।

calender
20 June 2022, 07:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो