जम्मू-कश्मीर पहुंची ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को मिला संजय राउत का साथ, शिवसेना सांसद ने राहुल की तारीफ में कही बड़ी बात

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) शुक्रवार को जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) पहुंच चुकी है। मालूम हो कि राहुल गांधी ने कठुवा से राज्य में अपनी इस यात्रा की शुरुआत की है, जहां उन्हें शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) का साथ मिला है।

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra)शुक्रवार को जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) पहुंच चुकी है। मालूम हो कि राहुल गांधी ने कठुवा से राज्य में अपनी इस यात्रा की शुरुआत की है, जहां उन्हें शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) का साथ मिला है।

संजय राउत बोले- मैं शिवसेना की तरफ से भारत जोड़ो यात्रामें शामिलहुआ हूं

जी हां, बता दें कि जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को शिवसेना सांसद के रूप में बड़ा संबल मिला है। क्योंकि शिवसेना के सांसद संजय राउत ने ये साफ कर दिया है कि वो अपनी पार्टी की तरफ से इस यात्रा में शामिल हुए हैं। इतना ही नहीं कठुआ में यात्रा में शामिल हो संजय राउत ने खुले मंच से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ भी की। संजय राउत ने राहुल की तारीफ में कहा कि‘ आज देश का माहौल बदल रहा है और इस माहौल में मै राहुल गांधी को जनता की आवाज उठाने वाले एक नेता के तौर पर देखता हूं, यही वजह है कि उनकी यात्रा में भीड़ उमड़ रही है’।

बता दें कि जम्मू कश्मीर पहुंचकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कश्मीरी पंडितों के आंदोलन में भी भाग लिया था। वहीं शनिवार को संजय राउत राज्य में एक प्रेस कांफ्रेंस को भी संबोधित करने वाले हैं। गौरतलब है कि इससे पहले राहुल गांधी की महाराष्ट्र में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सावरकर पर दिए उनके बयान पर शिवसेना आपत्ति जता चुकी है।

महाराष्ट्र में सावरकर पर दिए राहुल गांधी के बयान से शिवसेना जता चुकी है आपत्ति

दरअसल, महाराष्ट्र में राहुल ने यात्रा के दौरान विनायक दामोदर सावरकर पर अंग्रेजों की मदद का आरोप लगाया था। ऐसे में सावरकर पर राहुल के इस टिप्पणी के चलते महाराष्ट्र में राजनीतिक घमासान मच गया था। शिव सेना नेता प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इस पर अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि उनकी पार्टी वीर सावरकर का पूरा सम्मान करती है और वो कांग्रेस नेता राहुल के बयान से बिलकुल सहमत नहीं हैं। वहीं राहुल के सावरकर पर दिए बयान के चलते महाराष्ट्र में कांग्रेस-शिवसेना और एनसीपी गठबंधन के टूटने के आसार भी नजर आ रहे थे। ऐसे में उसके बाद शिव सेना ठाकरे गुट के नेता संजय राउत का राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होना अपने आप में बड़ी बात है। 

calender
20 January 2023, 11:45 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो