अनंतनाग में आतंकवाद के खिलाफ बड़ा एक्शन, हिज्बुल कमांडर आमिर की संपत्तियों पर चला बुलडोजर
उत्तर प्रदेश का बाबा का बुलडोजर मॉडल अब जम्मू कश्मीर में भी लागू हो चुका है। जम्मू और कश्मीर के अंनतनाग में भी बुलडोजर गरज गरज पड़ा है। ये कार्यवाई हिज्बुल मुजाहिदीन के आंतकी कमांडर आमिर खान के ऊपर हुई है
उत्तर प्रदेश के बाबा का बुलडोजर मॉडल मॉडल अब जम्मू कश्मीर में भी लागू हो चुका है। जम्मू और कश्मीर के अंनतनाग में भी बुलडोजर गरज गरज पड़ा है। ये कार्यवाई हिज्बुल मुजाहिदीन के आंतकी कमांडर आमिर खान के खिलाफ हुई है, जिसकी तस्वीरें सामने आई है। सरकार ने लगातार घाटी में आतंकियों के खिलाफ एक्शन ले रही है। इसी के साथ शनिवार के किन आज एक बड़ा एक्शन देखा गया है।
जम्मू और कश्मीर के अनंतबाग के पहलगाम में सुबह- सुबह बुलडोजर का कहर बरपाता हुआ नजर आया जब उसने देखते आतंकीवादी के एक आलीशान महल जैसे घऱ को तोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि ये एक्शन जम्मू और कश्मीर में पैर पसारे आंतकवाद पर लगाम लगाने के लिए लिया गया था। साथ ही उसने आतंकी के घर चले पीले पंजे की तस्वीरं साझा की है। आपको बता दे कि जम्मू कश्मीर के सरकार ने अनंतनाग के पहलगां में हिज्बुल मुजाहिदीन के आंतकी कमांडर आमिर खान की संपत्ति को ध्वस्त कर दिया है।
Jammu and Kashmir Administration demolishes property of Hizbul Mujahideen terrorist commander Amir Khan, in Anantnag's Pahalgam pic.twitter.com/x1F28YFwAK
— ANI (@ANI) December 31, 2022
जम्मू के सिधरा इलाके बुधवार यानी आज सुबह की तड़के आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें कम से कम चार आतंकवादियों के मौके पर ढेर हो गये। जम्मू कश्मीर पुलिस के अनुसार यह मुठभेड़ करीब 7 बजे हुई। इसके बाद आतंकवादियों को मार गिराने के लिए अतिरिक्त बल भेजा गया। अधिकारियों ने बताया कि आतंकावदियों को तवी पुल के पास उस समय रोका गया जब वे ट्रक से कश्मीर जा रहे थे। 7 AK-47, एक राइफल और तीन पिस्तौल बरामद हुए हैं। मुठभेड़ खत्म हो गई है। सर्च ऑपरेशन जारी है।
खबरे और भी है..........
जम्मू के सिधरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ , 4 आतंकी ढेर