बजट में रेलवे के लिए बड़ी घोषणा, रेल मंत्री ने कहा-अमृत स्कीम में 1275 बड़े स्टेशन का किया जाएगा पुनर्विकास

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को देश का बजट पेश किया है। इस बजट में हर क्षेत्र और हर वर्ग को कुछ न कुछ राहत दी गई है। वहीं इस बजट में रेलवे के लिए बड़ी घोषणा की गई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अमृत भारत स्कीम के तहत बड़े स्टेशन सहित कुल 1275 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा।

calender

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को देश का बजट पेश किया है। इस बजट में हर क्षेत्र और हर वर्ग को कुछ न कुछ राहत दी गई है। वहीं इस बजट में रेलवे के लिए बड़ी घोषणा की गई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अमृत भारत स्कीम के तहत बड़े स्टेशन सहित कुल 1275 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा।

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बजट में रेलवे के लिए बड़ी घोषणा की गई है और यह एक बड़ा बदलवा है। रेल मंत्री ने कहा कि अमृत भारत स्कीम के तहत बड़े स्टेशनों सहित कुल 1275 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा। इसके साथ ही सोनीपत, लातूर और रायबरेली में वंदे भारत ट्रेन का उत्पादन शुरु होगा।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ग्रीन ग्रोथ पहल के तहत दिसंबर 2023 तक हाइड्रोजन ट्रेन भी बनकर निकलेगी। उन्होंने कहा कि इन ट्रेनों को हैरिटेड सर्किट में चलाया जाएगा। इसके साथ ही बिजली के लिए अल्ट्रा मेगा सोलर प्लांट लगाए जाएंगे।

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे के लिए 2.41 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। यह एक बड़ा बदलाव है और यह यात्रियों की आकांक्षाओं को पूरा करेगा। इसके साथ 100 5जी लैब बनेंगे और आगामी 2-3 साल के अंतर्गत भारत टेलीकॉम तकनीक का निर्यातक बनेगा। रेल मंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के तहत 4जी-5जी को बीएसएनएल में रोलआउट किया जाएगा।

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बजट में इलेक्ट्रॉनिक उत्पादन के तहत मोबाइल फोन में लगने वाले लेंस में रियायत मिली है। उन्होंने कहा कि AI के लिए भारत में जितनी भी प्रतिभाएं मौजूद हैं उसके लिए 4 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की घोषणा हुई है जिसमें हम AI का कैसे इस्तेमाल कर सकें इसकी जानकारी मिलेगी। First Updated : Wednesday, 01 February 2023