PNB की बड़ी लापरवाही, 42 लाख के नोट गले, 4 बैंक अधिकारी हुए सस्पेंड

कानपुर के पांडव नगर पंजाब नेशनल पांडु शाखा की करेंसी चेस्ट में रखे 42 लाख रुपए बैंक प्रबंधन की लापरवाही के चलते पानी में सड़ गल गए। बैंक के अधिकारियों ने किसी को मामले की भनक तक नहीं लगने दी। ब्रांच में लोहे के

कानपुर के पांडव नगर पंजाब नेशनल पांडु शाखा की करेंसी चेस्ट में रखे 42 लाख रुपए बैंक प्रबंधन की लापरवाही के चलते पानी में सड़ गल गए। बैंक के अधिकारियों ने किसी को मामले की भनक तक नहीं लगने दी।  ब्रांच में लोहे के बक्से में जमीन पर रखे गए थे, 4 महीने पहले तक मामला बैंक अफसर दबाए रखे रहे, लेकिन ऑडिट में यह खुलासा हो गया। 

फिलहाल बैंक प्रबंधन ने चेस्ट की कमी का हवाला देते हुए चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है, बैंक कर्मचारी अधिकारी इस मामले में अभी कुछ बोलने से बच रहे हैं, जबकि रिजर्व बैंक ने इस मामले में नोटों के सड़ जाने की पुष्टि कर दी है। चेस्ट में क्षमता से अधिक लोड की वजह से बैंक अधिकारियों ने लोहे के बक्सों में यह रकम 3 महीने पहले जमीन में रख रखी थी, जो कि नमी सीलन के चलते पूरी तरीके से खराब हो गई। मामले में चार बैंक अधिकारियों को निलंबित किया गया है। 

आरबीआई ने हाल में ही जब बैंक के चेस्ट का निरीक्षण किया तो मामला प्रकाश में आया, मामला उजागर हो गया तब जाकर बैंक के मुख्यालय को इसकी रिपोर्ट भेजी गई, पहले तो चेस्ट के निरीक्षण के दौरान बैंक के अधिकारियों को लगा कि लाख दो लाख के ही नोट खराब हुए हैं लेकिन जब पूरी तरीके से नोटों को चेक किया गया तो वह नोट 42 लाख रुपए के निकले।

calender
16 September 2022, 05:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag