1- गहलोत के बयान पर बीजेपी का हमला
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के महिलाओं के ऊपर दिए गए बयान पर बीजेपी ने हमला किया है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भ्रष्टाचार के मुद्दे से लेकर गहलोत के बयान पर कांग्रेस को आड़े हाथ लिया है। पात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ काम कर रहे हैं। देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चल रही है। हमारा इस पर करप्शन को लेकर जीरो टॉलरेंस नारा है। वहीं, नेशनल हेराल्ड मामले की जांच पर कांग्रेस विरोध के बहाने दंगा और बवाल करने की कोशिश कर रही है।
2- हार के डर से बेचैन है बीजेपी- केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने गुजरात दौरे के दौरान एक बार फिर बीजेपी पर बरसे। राजकोट पहुंचे केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वो पूजा कर रहे थे तो ये लोग आए और भगवान की मूर्ति के सामने उनका सिर फोड़ दिया। ये गुजरात, देश और हिंदू धर्म की संस्कृति नहीं है। इनकी गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है। ये हमला ये दिखाता है कि बीजेपी बहुत ज़्यादा बेचैन है। उनको हार दिखाई दे रही है। आम आदमी पार्टी वाले डरने वाले लोग नहीं है। हम सरदार पटेल को मानने वाले हैं।
3- मणिपुर में जेडीयू में बगावत, 5 विधायक बीजेपी में शामिल
मणिपुर में जनता दल यूनाइटेड के 6 में से 5 विधायकों ने बगावत कर दिया है। बागी पांच विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं। जिन विधायकों ने कमल थामा है उनमें केएच जॉयकिशन, एन सनाते, मोहम्मद अछब उद्दीन, पूर्व पुलिस महानिदेशक एएम खाउटे और थांगजाम अरूण कुमार शामिल हैं। मणिपुर विधानसभा सचिवालय ने भी इन विधायकों के बीजेपी में शामिल की जानकारी दी है।
4- मणिपुर में विधायकों को तोड़ा गया- ललन सिंह
मणिपुर में जेडीयू के छह में से पांच विधायक के बीजेपी में शामिल होने के बाद ललन सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ना सिर्फ बीजेपी बल्कि पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। ललन सिंह ने कहा कि मणिपुर में विधायकों को तोड़ा गया। वहां धनबल का प्रयोग हुआ। प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार और सदाचार का परिभाषा बदल रहे हैं। धनबल का प्रयोग बीजेपी के लोग, पीएम कर रहे हैं तो वह सदाचार है। विपक्षी पार्टी अगर एक मंच पर आ रही है तो भ्रष्टाचार है।
5- देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा में चूक
झारखंड के देवघर एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर पर दबाव बनाकर रात में चार्टर्ड प्लेन टेक ऑफ कराने के मामले में बीजेपी नेताओं समेत 7 के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। इनमें गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, उनके दो बेटे, सांसद मनोज तिवारी और बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का नाम शामिल हैं। एफआईआर देवघर एयरपोर्ट पर तैनात DSP सुमन अमन ने जिले के कुंडा थाना में दर्ज शिकायत पर कराई है।
6- होशियारपुर कोर्ट में पेश हुए सुखबीर बादल
शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल शनिवार को होशियारपुर कोर्ट में पेश हुए। उनकी ये पेशी दोहरे संविधान के केस में हुई। यहां दायर याचिका में अकाली दल की मान्यता खारिज करने की मांग की गई है। इससे पहले पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल भी 6 महीने पहले कोर्ट में पेश हो चुके हैं। याचिकाकर्ता का दावा है कि अकाली दल राजनीतिक नहीं बल्कि धार्मिक पार्टी है। इसलिए इसकी मान्यता खारिज होनी चाहिए।
7- आठ सितंबर को होगा सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन?
सेंट्रल विस्टा एवेन्यू आम जनता के लिए अगले सप्ताह से जनता के लिए खुल सकता है। विजय चौक से इंडिया गेट तक पुनर्विकसित इस सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन पीएम मोदी 8 सितंबर को करेंगे। हालांकि, इसका अभी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। इस एवेन्यू में पैदल चलने वाले रास्ते पर लाल ग्रेनाइट का इस्तेमाल किया गया है, जिसके चारों ओर हरियाली है और इसका क्षेत्रफल 1.1 लाख वर्ग मीटर है।
8- सोनाली फोगाट मर्डर केस में बड़ा खुलासा
सोनाली फोगाट हत्या मामले में गोवा पुलिस के सूत्रों ने खुलासा किया है कि आरोपी सुधीर सांगवान ने सोनाली फोगाट मौत में साजिश की बात को कुबूल लिया है। गोवा पुलिस के सूत्रों ने दावा किया है कि सुधीर सांगवान ने हिरासत में पूछताछ में सोनाली फोगट को गुड़गांव से गोवा लाने की साजिश कबूल की है। पुलिस ने बताया कि गोवा में किसी शूटिंग की कोई योजना नहीं थी। गोवा लाना साजिश की योजना थी। गोवा पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोनाली फोगाट की हत्या की साजिश बहुत पहले रची गई थी।
9- असम में उल्फा से जुड़े ठिकानों पर NIA का छापा
असम में NIA ने कई ठिकानों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन ULFA में युवाओं की भर्ती मामले में की गई है। जानकारी के मुताबिक, एनआईए की टीम ने इस छापेमारी में डिजिटल उपकरण, गोला बारूद के साथ आपत्तिजनक दस्तावेज और उल्फा से संबंधित साहित्य जब्त किया गया है। एनआईए की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, राज्य के सात जिलों में 16 ठिकानों पर छापा मार गया।
10- यूपी बदायूं में जामा मस्जिद में शिव मंदिर होने का दावा
यूपी के बदायूं की जामा मस्जिद को नीलकंठ महादेव का मंदिर होने का दावा किया गया है। इसको लेकर सिविल कोर्ट में वाद दायर किया गया है। शुक्रवार को वादी की याचिका पर सिविल कोर्ट के जज ने वाद दायर करने की अनुमति दी है वहीं सुनवाई के लिए 9 सितंबर 2022 की तारीख मुकर्रर की गई है जबकि मस्जिद की इंतजामिया कमेटी को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने का आदेश दिया गया है।
11- बिहार के 3 जिलों में वज्रपात से 8 लोगों की मौत
बिहार के तीन जिलों में वज्रपात की वजह से 8 लोग अपनी जान गवां बैठे। गया, जहानाबाद और औरंगाबाद में वज्रपात से 8 लोगों की मौत हो गई है। गया में 5, जहानाबाद में दो और औरंगाबाद में एक व्यक्ति की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने सभी मृतक के परिजनों को तत्काल 4-4 लाख अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें।
12- अंडमान-निकोबार के करीब भूकंप के झटके
भारत के दक्षिण में स्थित अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में शनिवार सुबह 6 बजकर 59 मिनट के करीब भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई। भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अंडमान-निकोबार की राजधानी पोर्ट ब्लेयर से 106 किमी दूर पूर्व-पूर्वोत्तर में, जमीन के 70 किमी नीचे था।
13- भारत बना दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इकोनॉमी
ब्रिटेन को पीछे छोड़कर भारत, दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. ऐसे समय जब लंदन में सरकार जीवन यापन के झटके का सामना कर रही है, उसे भारत की ओर से यह बड़ा झटका मिला है. इंटरनेशनल रैंकिंग में ब्रिटेन की यह गिरावट नए प्रधानमंत्री के लिए चुनौती की तरह है.
14- पाकिस्तान का एक तिहाई हिस्सा जलमग्न
यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) की सेटेलाइट इमेज के अनुसार, पाकिस्तान इतिहास की सबसे भयंकर बाढ़ से जूझ रहा है. नतीजतन पाकिस्तान का एक तिहाई हिस्सा पानी में डूब चुका है. अब बाढ़ के पानी से बीमारी फैलने का खतरा है, वहीं भोजन की आपूर्ति कम हो रही है.
15- सात हफ्ते बाद श्रीलंका लौटे पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे
श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे शुक्रवार देर रात सिंगापुर एयरलाइंस से अपने देश लौट आए हैं. 73 साल के राजपक्षे करीब 7 हफ्ते बाद बैंकॉक से सिंगापुर होते हुए श्रीलंका लौटे हैं. उन्हें भारी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट से बाहर निकाला गया. आर्थिक संकट के कारण हुए विरोध प्रदर्शन के बाद उन्हें देश छोड़कर भागना पड़ा था.
16- लिज़ ट्रस होंगी ब्रिटेन की अगली प्रधानमंत्री
लिज़ ट्रस ब्रिटेन की अगली प्रधान मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के लिए तैयार हैं. कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों द्वारा ट्रस को ऋषि सुनक से ज्यादा मतों से समर्थन प्राप्त है. सुनक अंतिम दो उम्मीदवार चुनने के लिए पार्टी के सांसदों द्वारा किए गए मतदान में जहां ट्रस से आगे थे, वहीं एक सर्वेक्षण में पार्टी के सदस्यों के मतदान में उनके पिछड़ने की बात कही गई है.
17- मस्जिद में हुए धमाके में मुल्ला मुजीब की मौत
अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान बड़ा धमाका हुआ. इसमें तालिबान के सबसे बड़े धर्मगुरुओं में से एक मुल्ला मुजीब उर रहमान अंसारी मारा गया है. घटना गाजारघ शहर की है. माना जा रहा है कि इस हमले के पीछे ISIS के खुरासान ग्रुप का हाथ है. पिछले महीने भी तालिबान का एक बड़ा नेता मारा गया था.
18- पाकिस्तान ने हांग कांग को 155 रनों से दी मात
एशिया कप में पाकिस्तान और हांगकांग के बीच खेले गए ग्रुप मुकाबले को पाक टीम ने 155 रन से जीत लिया है। पाकिस्तान ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 193 रन बनाए थे। मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 57 गेंद में 78 रन की पारी खेली तो वहीं, फखर जमान ने 41 गेंद में 53 रन बनाए। आखिरी ओवरों में खुशदिल शाह का बल्ला भी जमकर बोला और उन्होंने सिर्फ 15 गेंद में 35 रन बना दिए। जवाब में हांगकांग की टीम सिर्फ 38 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट शादाब खान ने लिए। वहीं, मोहम्मद नवाज ने 3 और नसीम शाह ने 2 विकेट झटके।
19- एशिया कप में एक बार फिर भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान
पाकिस्तान की हांग कांग पर जीत के साथ ही ये तय हो गया कि रविवार 4 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर हाई वोल्टेज मुकाबला होने की उम्मीद है। भारत ने इससे पहले पाकिस्तान और हांगकांग को हराकर ग्रुप ए में पहले नंबर पर है। एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान एक दूसरे से भिड़ने को तैयार है। सुपर फोर राउंड का टी20 मैच दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि 28 अगस्त को खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी थी। जीत के लिए मिले 148 रन के लक्ष्य को हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा की धमाकेदार पारियों की बदौलत हासिल कर लिया था।
20- यूएस ओपन में राफेल नडाल की शानदार वापसी
स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल पहला सेट गंवाने और गलती से अपनी नाक को चोट पहुंचाने के बावजूद यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के अगले दौर में जगह बनाने में सफल रहे। बाइस बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नडाल ने फैबियो फोगनिनी पर 2-6, 6-4, 6-2, 6-1 से जीत दर्ज की। इस बीच चौथे सेट में गलती से वह अपने ही रैकेट से नाक पर चोट लगा बैठे जिससे उनकी नाक से खून बहने लग गया था। दरअसल, नडाल शुक्रवार (2 सितंबर) को साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट यूएस ओपन में अपना दूसरा राउंड का मैच खेलने उतरे थे. उनका सामना इटली के फैबियो फोगनिनी से था।
21- रणदीप हुड्डा ने फिर घटाया वजन
रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' The Biopic Man Of India की तैयारियों में बिजी हैं. जिसके लिए वो अपने लुक्स और वैट पर भी खूब काम कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर भी शेयर की....
22- सुकेश चंद्रशेखर मामले में नोरा से 6 घंटे हुई पूछताछ
महाठग सुकेश चंद्रशेखर से नज़दीकी अब फिल्म अभिनेत्री नोरा फतेही की मुश्किलें भी बढ़ती नज़र आ रही है. EOW ने सुकेश चंद्रशेखर ठगी केस में नोरा फतेही से करीब 6 घंटे तक पूछताछ की. पूछताछ के लिए नोरा फतेही को मंदिर मार्ग के आर्थिक अपराध शाखा में बुलाया गया था. नोरा वहां कल 11 बजे से शाम 6 तक मौजूद थीं.
23- अर्जन बाजवा का आज 43वां बर्थडे
अर्जन बाजवा बॉलीवुड एक्टर हैं जिन्होंने तेलुगू फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. साल 2007 में ‘गुरु’ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले अर्जन अपना 43वां बर्थडे मना रहे हैं. ये दिल्ली के पूर्व डिप्टी मेयर रहे एस एस बाजवा के बेटे हैं. 3 सितंबर 1979 में पैदा हुए... अर्जन ने साल 2008 में बॉलीवुड-हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म ‘फैशन’ में काम किया और उनकी एक्टिंग का सराहा भी गया लेकिन उनके फिल्मी करियर को उछाल नहीं मिली...
24- 'नेशनल सिनेमा डे' पे देखे सिर्फ 75 रुपये में फिल्म
अमेरिका 3 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाने जा रहा है. इस मौके पर, वहां के सिनेमाघरों में काफी कम कीमत पर मूवी टिकट मिलेगी. इसी बात पर अब, भारतीय फिल्म जगत ने 16 सितंबर को अपना 'नेशनल सिनेमा डे' मनाने का फैसला किया है. उस दिन दर्शक सिर्फ 75 रुपये में थियेटर्स में फिल्म देख सकेंगे.
25- कमाल राशिद खान की जमानत टली
कमाल राशिद खान को विवादित ट्वीट्स के चलते मुंबई पुलिस ने 29 अगस्त को मुंबई हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया था. वे तब से जेल में हैं. एक्टर की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी, पर उसे आगे के लिए टाल दिया गया है. वे जेल में कुछ दिन और बिताएंगे. First Updated : Saturday, 03 September 2022