नूपुर शर्मा को SC से बड़ी राहत, 10 अगस्त तक गिरफ्तारी पर रोक
पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में नूपुर शर्मा(Nupur Sharma) को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम राहत मिली है। दरअसल, SC ने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी पर 10 अगस्त तक रोक लगा दी है।
पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में नूपुर शर्मा(Nupur Sharma) को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम राहत मिली है। दरअसल, SC ने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी पर 10 अगस्त तक रोक लगा दी है।
बता दें कि बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा पर पैगंबर मोहम्मद विवाद को लेकर 9 राज्यों में FIR दर्ज है। उन्होंने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से गिरफ्तारी की रोक की गुजारिश की थी। ऐसे में SC ने उन्हें बड़ी राहत देते हुए 10 अगस्त तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने का फैसला लिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर दर्ज की गई एफआईआर के खिलाफ नूपुर शर्मा पर कोई दंडात्मक कदम न उठाया जाए। कोर्ट ने यह आदेश भविष्य में दर्ज की जाने वाली एफआईआर के संबंध में भी दिया है।