Bihar: नूपुर शर्मा का वीडियो देखने पर चाकुओं से हमला, लेकिन पुलिस अलग कहानी बता रही

राजस्थान के उदयपुर जैसा मामला अब बिहार के सीतामढ़ी में सामने आय़ा है, नूपुर शर्मा के समर्थक पर हमला हुआ है। सीतामढ़ी के अंकित झा ने आरोप लगाया है कि नूपुर शर्मा का वीडियो देखने पर उस पर चाकुओं से जानलेवा हमला किया गया। बाजार में दौड़ा-दौड़ाकर अंकित पर 6 बार चाकू से हमला किया गया।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

राजस्थान के उदयपुर जैसा मामला अब बिहार के सीतामढ़ी में सामने आय़ा है, नूपुर शर्मा के समर्थक पर हमला हुआ है। सीतामढ़ी के अंकित झा ने आरोप लगाया है कि नूपुर शर्मा का वीडियो देखने पर उस पर चाकुओं से जानलेवा हमला किया गया। बाजार में दौड़ा-दौड़ाकर अंकित पर 6 बार चाकू से हमला किया गया। अस्पताल में अंकित की हालत गंभीर है। वह DMCH अस्पताल के ICU वार्ट में भर्ती है, अंकित का चाकू लगने के बाद का वीडियो भी सामने आया है। यह घटना सीतामढ़ी के बहेरा गांव की है। गांव के ही रहने वाले अंकित ने बताया कि वो अपने दोस्त के साथ एक दुकान पर बैठकर मोबाइल में स्टेटस देख रहा था, उसमें नूपुर शर्मा का वीडियो था। पीछे से कुछ लोग आए और पूछा कि नूपुर शर्मा के समर्थक हो। मैंने जैसे ही हां कहा उन्होंने मेरे ऊपर हमला कर दिया।

पहले उन्होने सिगरेट का चेहरे पर सिगरेट का धुआ उड़ाया फिर गाली गलौज शुरू कर दी। जब अंकित ने इस बात का विरोध किया तो अकिंत के दाहिनी कमर पर चाकू से वार कर दिया, अंकित के शरीर पर चाकू के 6 वार किए गए हैं. मनोज ने बताया कि यही बात उन्होंने पुलिस को बताई थी. ठीक यही बयान दरभंगा में इलाज के दौरान अंकित ने भी दिया है। यह मामला 16 जुलाई का बताया जा रहा है। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत तब ली जब उन्होंने शिकायत से नूपुर का जिक्र हटाया। पुलिस ने इस पूरे मामले में अब तक दो लोगों गोड़ा उर्फ गुलाब रब्बानी और मोहम्मद नेहाल को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है।

पुलिस का कहना है कि पीड़ित और आरोपी नशा कर रहे थे। इसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया। नूपुर शर्मा से जुड़े किसी विवाद से पुलिस अधीक्षक ने इनकार किया है। पूरे मामले में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। आरोप है कि परिजनों ने पहले जो शिकायत की थी, उसमें नुपूर शर्मा मामले का जिक्र था। पुलिस ने इसे बदलने को कहा, शिकायत से नुपूर शर्मा का जिक्र हटाने के बाद ही FIR दर्ज की गई। इस मामले में पुलिस ने नानपुर गांव के गौरा उर्फ मोहम्मद निहाल, मोहम्मद बिलाल सहित 5 अन्य लोगों को आरोपी बनाया है। FIR के बाद लगातार पीड़ित परिवार को धमकी मिल रही है। अंकित के पिता और पीड़ित ने मांग की है उन्हें उचित सुरक्षा मुहैया कराई जाए।

calender
19 July 2022, 01:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो