बिहार में चल रहे राजनीतिक संग्राम के बीच चिराग पासवान(Chirag Paswan) ने बड़ी मांग रखी है। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के इस्तीफे के बाद यहां राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए।
बता दें कि जदयू नेता नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में सियासत तेज हो गई है। साथ ही राज्य में सियासी उथल-पुथल का दौर भी जारी है। इस बीच लोजपा नेता चिराग पासवान एक्टिव मोड में आ गए है। उन्होंने कहा कि बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू हो। साथ ही अब राज्य को नए सिरे से जनादेश देना चाहिए। वहीं पासवान ने आगे कहा कि अगले चुनाव में JDU को 0 सीटें मिलेंगी।
चिराग पासवान ने कहा -"कैसे कोई ऐसे मुख्यमंत्री पर विश्वास रखेगा जो खुद अपने शब्दों पर नहीं टिकते। इसलिए मैं चाहता हूं कि बिहार को चुनाव में जाना चाहिए। बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए, ये जोड़ तोड़ की सरकार बनाना सही नहीं है।"
दरअसल, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद कहा कि सभी सांसदों और विधायकों की सहमति से एनडीए छोड़ने का फैसला लिया गया है। ऐसे में अब BJP-JDU का गठबंधन टूट गया है। First Updated : Tuesday, 09 August 2022