हावड़ा हिंसा पर बीजेपी ने की NIA जांच की मांग, कोलकाता हाई कोर्ट में याचिका

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी के अवसर पर निकाले गए शोभायात्रा के दौरान भड़की हिंसा की जांच को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कलकत्ता हाईकोर्ट का रुख कर लिया है।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी के अवसर पर निकाले गए शोभायात्रा के दौरान भड़की हिंसा की जांच को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कलकत्ता हाईकोर्ट का रुख कर लिया है। नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के वकीलों ने कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ में इस मुद्दे को उठाया और NIA जांच की मांग की है। खंडपीठ ने मुकदमा दायर करने की अनुमति दी है। याचिका पर सोमवार 3 अप्रैल को सुनवाई की संभावना है। इस घटना को लेकर राज्य की सत्तारूढ़ दल टीएमसी और बीजेपी आमने-सामने है। लगातार एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।

पश्चिम बंगाल के हावड़ा और उत्तरी दिनाजपुर जिले में गुरुवार को शोभायात्रा के दौरान हिंसक झड़प हुई थी। 24 घंटे के अंदर शुक्रवार को एक बार फिर शिबपुर में पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। यहां एक वर्ग ने मंदिरों में तोड़फोड़ की है। इसके बाद पूरे क्षेत्र में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया है।

शिबपुर में बंजरग दल ने निकाली थी शोभायात्रा-

हावड़ा के शिबपुर में शिबपुर में विश्व हिंदू परिषद और बंजरग दल ने शोभायात्रा निकाली गई। इस बीच दो गुटों में जमकर पत्थरबाजी हुई। इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल पर बहुत तेजी से वायरल हो रहे हैं। वीडियो में घर की छतों से कुछ लोग शोभायात्रा पर पत्थर फेंकते दिख रहे हैं। इसके बाद शोभायात्रा में शामिल भीड़ ने भी पत्थर फेंके। भीड़ ने आसपास के वाहनों और दुकानों में आगजनी भी की।

उत्तरी दिनाजपुर भी जुलूस पर फेंके गए पत्थर-

वहीं, गुरुवार को उत्तरी दिनाजपुर जिले में इस्लामपुर शहर के डालखोला में भी राम नवमी पर निकाले गए जुलूस के दौरान हिंसा हुई थी। इस दौरान एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, हिंसा के दौरान हार्ट अटैक आने से युवक की मौत हुई। वहीं, हिंसा में 5-6 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस ने आंसू गैस की मदद से लोगों को वहां से हटाया। अब तक दोनों घटनाओं में 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार-

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इन घटनाओं के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। ममता बनर्जी ने बीजेपी का नाम लिए बगैर कहा, 'वे सांप्रदायिक दंगों के लिए राज्य के बाहर से गुंडे बुलाते रहे हैं। उनके जुलूसों को किसी ने नहीं रोका, लेकिन उन्हें तलवारें और बुलडोजर लेकर मार्च करने का अधिकार नहीं है।'

जुलूस का मार्ग क्यों बदला?

ममता बनर्जी ने कहा- ‘उन्होंने मार्ग क्यों बदल दिया? विशेष रूप से एक समुदाय को टारगेट करने और हमला करने के लिए अनधिकृत मार्ग क्यों चुना? बीजेपीने हमेशा हावड़ा, पार्क सर्कस और इस्लामपुर को निशाने पर रखा है।'

calender
31 March 2023, 05:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag