भाजपा सभी धर्मों का सम्मान करते है: नूपुर शर्मा
भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा की टिप्पणी के बाद उठे विवाद के बीच भारतीय जनता पार्टी की ओर से बयान जारी किया गया है। पार्टी ने सीधे तौर पर नुपुर शर्मा का नाम न लेते हुए कहा है कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती है
भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की टिप्पणी के बाद उठे विवाद के बीच भारतीय जनता पार्टी की ओर से बयान जारी किया गया है। पार्टी ने सीधे तौर पर नुपुर शर्मा का नाम न लेते हुए कहा है कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती है और किसी भी धर्म या धार्मिक व्यक्ति के अपमान की कड़ी निंदा करती है। पार्टी के महासचिव अरूण सिहं की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में पार्टी ने कहा है कि भारत की हजारों वर्षों की यात्रा में हर धर्म पल्लवित और पुष्पित हुए हैं।
दअरसल, भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने कुछ दिन पहले एक टीवी चैनल पर लाइव डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद से कई मुस्लिम संगठन उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। भाजपा का यह बयान तब आया है जब नुपुर शर्मा के बयान के बाद कानपुर में हिंसा भड़की और भीड़ ने पथराव किया। कहा जा रहा है कि इस टिप्पाणी से पैदा हुए विवाद को खत्म करने के लिए ये विज्ञप्ती जारी कि है।