नूपुर शर्मा को मिला हथियार रखने का लाइसेंस, भाजपा से निष्कासित होने के बाद से हैं अंडरग्राउंड
पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के चलते भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित हुई नूपुर शर्मा एक बार फिर से चर्चाओं में हैं। दरअसल, नूपुर शर्मा को अपनी सुरक्षा के लिए हथियार रखने का लाइसेंस मिल गया है और मीडिया में आई इस खबर के साथ ही अंडरग्राउंड हो रखी पूर्व बीजेपी नेत्री एक बार सुर्खियों में आ गई हैं।
पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के चलते भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित हुई नूपुर शर्मा एक बार फिर से चर्चाओं में हैं। दरअसल, नूपुर शर्मा को अपनी सुरक्षा के लिए हथियार रखने का लाइसेंस मिल गया है और मीडिया में आई इस खबर के साथ ही अंडरग्राउंड हो रखी पूर्व बीजेपी नेत्री एक बार सुर्खियों में आ गई हैं।
टीवी डिबेट में दिया था पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान
गौरतलब है कि बीते साल नूपुर शर्मा के व्यक्तव्य के चलते देश और देश से बाहर विवाद की स्थिति बन गई थी। दरअसल, 26 मार्च 2022 को एक टीवी डिबेट में बीजेपी प्रवक्ता के रूप में नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में विवादित बयान दिया था। इसके बाद देश में बीजेपी प्रवक्ता के इस बयान को लेकर काफी हंगामा हुआ। मालूम हो कि उस वक्त जहां देश के कई राज्यों में नूपुर के बयान के विरोध में हिंसा की घटनाएं हुई थी, तो वहीं देश के बाहर भी कई मुस्लिम देशों ने इसके लिए विरोध जताया था। ऐसे में बढ़ते विवाद को देखते हुए जहां बीजेपी को इस बयान से पार्टी को अलग रखते हुए सफाई देनी पड़ी थी, तो वहीं नूपुर शर्मा को निलंबित भी कर दिया गया था।
नुपूर शर्मा के विरोध में देश के कई राज्यों में भड़की थी हिस्सा
बता दें कि बीते साल नुपूर शर्मा के विरोध में देश के कई राज्यों में केस दर्ज किए गए थे, तो वहीं नूपुर के समर्थन के नाम पर कुछ लोगों की हत्याएं भी हुईं। जैसे कि राजस्थान में टेलर कन्हैयाल और पुणे में केमिस्ट उमेश होल्हे की हत्या नूपुर के समर्थन में किए गए पोस्ट के चलते हुई थी। वैसे नूपुर शर्मा से जुड़े विवादों ने जहां बीते साल देश में नकारात्मक माहौल बनाया था, वहीं इसके चलते नुपूर को सुप्रीम कोर्ट से फटकार भी मिली थी।
वहीं सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा की जान के खतरे को देखते हुए देशभर में उनके खिलाफ दायर केसों को भी एक जगह ट्रांसफर कर दिया था। ताकि नूपुर को इनकी जांच प्रकिया में शामिल होने के लिए अलग-अलग राज्यों की यात्राएं न करनी पड़ी। वहीं अब नूपुर शर्मा को अपना जान की सुरक्षा के लिए गन लाइसेंस प्रदान किया गया है।