अनिल देशमुख को बड़ी राहत, बॉम्बे HC ने खारिज की CBI की अर्जी, कल हो सकते हैं जेल से रिहा
महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री और NCP नेता अनिल देशमुख के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ होता दिखाई दे रहा।
महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) को बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) से बड़ी राहत मिली है। NCP नेता के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है। दरअसल सीबीआई ने बॉम्बे हाईकोर्ट से एक बार फिर से देशमुख की अर्जी पर स्टे को एक्सटेंड करने की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है। ऐसे में अब अनिल देशमुख मुंबई की आर्थर रोड जेल से कल बाहर आ सकते है।
आप इस घटनाक्रम को ऐसे समझिए कि सीबीआई नहीं चाहती थी कि अनिल देशमुख जेल से बाहर आएं लेकिन हाईकोर्ट उनकी राहत दे दी है। इसके चलते जांच जांच एजेंसी सीबीआई की कोशिशों को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि अनिल देशमुख भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद हैं। उन्होंंने राज्य का गृह मंत्री रहते पुलिस को 100 करोड़ की वसूली के आदेश दिए थे।