बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के जवानों ने EidAlAdha के अवसर पर एक-दुसरे को बांटी मिठाई

आज पुरे देश में छोटी ईद बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई जा रही है.मुस्लिम भाई-बहनों ने आज सुबह बकरीद की नमाज अमन और चैन के साथ अदा की। देश के हर कोने से शांति और सदभाव की तस्वीर देखने को मिली.ऐसी ही एक तस्वीर पंजाब के अटारी-वाघा पर बार्डर से सामने आई जहां बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के जवानों ने एक-दुसरे के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान किया.

पंजाब ।आज पुरे देश में छोटी ईद बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई जा रही है.मुस्लिम भाई-बहनों ने आज सुबह बकरीद की नमाज अमन और चैन के साथ अदा की। देश के हर कोने से शांति और सदभाव की तस्वीर देखने को मिली.ऐसी ही एक तस्वीर पंजाब के अटारी-वाघा पर बार्डर से सामने आई जहां बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के जवानों ने एक-दुसरे के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान किया.

 

हालांकि इस बीच सुरक्षा का भी खासा ख्याल रखा गया है.बिहार,पश्चिम बगांल,जम्मू-कश्मीर और उत्तरप्रदेश में प्रशासन के द्वारा नमाज के दौरान ड्रोन से निगरानी की गई.गौरतलब है कि एक दिन पहले भी फ्लैग मार्च कर सभी आम जनों से शांति और सदभाव के साथ त्योहार को मनाने की अपील की गई थी.

calender
10 July 2022, 11:14 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो