पंजाब के फसलिल्कस से बीएसएफ ने 38 करोड़ की हेरोइन और जिंदा कारतूस बरामद किए

पंजाब के फाजिल्का में बड़ी कार्यवाही करते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने करीब 38 करोड़ की हेरोइन और 50 जिंदा कारतूस बरामद किए। मंगलवार को बीएसएफ की ओर से यह जानकारी दी गई।

पंजाब के फाजिल्का में बड़ी कार्यवाही करते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने करीब 38 करोड़ की हेरोइन और 50 जिंदा कारतूस बरामद किए। मंगलवार को बीएसएफ की ओर से यह जानकारी दी गई।

बीएसएफ ने बताया कि पंजाब के फाजिल्का से लगी भारत-पाकिस्तान सीमा के मुहर जमशेर गांव के पास एक तस्कर की संदिग्ध गतिविधि दिखाई दी। जिसके बाद बीएसएफ के जवानों ने तस्कर के ऊपर गोलीबारी की। लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर भाग निकला।

इसके बाद बीएसएफ की 66वीं सीमांत बटालियन ने तस्करी कर लाई जा रही 6.370 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। जिसकी कीमत करीब 38 करोड़ बताई जा रही है। इसके अलावा 190 ग्राम अफीम और 50 जिंदा कारतूस भी बरामद किए है। इस दौरान तस्कर को पकड़ने में सफलता नहीं मिली।

पिछले दो दिनों में बीएसएफ ने पंजाब से 2 अलग-अलग जगहों से करीब 7 किलो हेरोइन बरामद की थी। बीते दिनों में पाकिस्तान से आने वाले ड्रग्स पर बीएसएफ की ओर से लगातार हो रही कार्यवाही को बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है।

calender
07 September 2022, 05:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो