बजट सत्र 2023: दोपहर 2 बजे तक स्थगित हुई दोनों सदनों की कार्यवाही

राज्यसभा में विपक्ष के तमाम सांसदों ने अलग- अलग मुद्दों पर चर्चा के लिए नोटिस दिया था। विपक्षी दलों में जोरदार हंगामा के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में सरकार की रणनीति पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय मंत्रियों अमित शाह,

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

राज्यसभा में विपक्ष के तमाम सांसदों ने अलग- अलग मुद्दों पर चर्चा के लिए नोटिस दिया था। विपक्षी दलों में जोरदार हंगामा के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में सरकार की रणनीति पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय मंत्रियों अमित शाह, राजनाथ सिंह, अनुराग ठाकुर, निर्मला सीतारमण, प्रल्हाद जोशी, पीयूष गोयल, नितिन गडकरी, किरेन रिजिजू के साथ बैठक की।

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि (विपक्ष) किसी भी विषय पर चर्चा कर सकते हैं। बजट और राष्ट्रपति के अभिभाषण के संबंध में रचनात्मक सुझाव दिए जाएं। मैं (विपक्ष से) सदन को सुचारू रूप से चलने देने की अपील करता हूं।

नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बाजार मूल्य खोने वाली कंपनियों में एलआईसी, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा निवेश के मुद्दे पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत बिजनेस नोटिस को निलंबित कर दिया है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने LIC, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा बाजार मूल्य खोने वाली कंपनियों में निवेश के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए नियम 267 के तहत बिजनेस नोटिस को निलंबित कर दिया है, जिससे करोड़ों भारतीयों की गाढ़ी कमाई खतरे में पड़ गई है। हम उस पर चर्चा चाहते थे। हमारे नोटिस खारिज हो जाते हैं। जब हम महत्वपूर्ण मुद्दे उठाते हैं तो उन पर चर्चा के लिए समय नहीं दिया जाता। एलआईसी, एसबीआई और अन्य राष्ट्रीय बैंकों में गरीब लोगों का पैसा है और इसे चुनिंदा कंपनियों को दिया जा रहा है।

calender
02 February 2023, 11:37 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो