Budget Session 2023: अडानी के मुद्दे पर संसद में हंगामा, खड़गे ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा-ऐसा क्या जादू कर दिया?

राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद देश की दोनों में संसद में बजट सत्र के दौरान अडानी समूह के मुद्दे पर हंगामा मचा हुआ है। राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने भाषण के दौरान केंद्र सरकार हमला बोली है। खड़गे ने पीएम मोदी को पर निशाना साधते हुए कई आरोप लगाए है। खड़गे के आरोप पर राज्यसभा स्पीकर जगदीप धनखड़ ने कहा कि जब तक उनके पास कोई सबूत नहीं वे ऐसा कोई भी आरोप सदन में न लगाए। धनखड़ की इस बात को लेकर विपक्षी दलों और कांग्रेस ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद देश की दोनों में संसद में बजट सत्र के दौरान अडानी समूह के मुद्दे पर हंगामा मचा हुआ है। राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने भाषण के दौरान केंद्र सरकार हमला बोली है। खड़गे ने पीएम मोदी को पर निशाना साधते हुए कई आरोप लगाए है। खड़गे के आरोप पर राज्यसभा स्पीकर जगदीप धनखड़ ने कहा कि जब तक उनके पास कोई सबूत नहीं वे ऐसा कोई भी आरोप सदन में न लगाए। धनखड़ की इस बात को लेकर विपक्षी दलों और कांग्रेस ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया।

मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है। खड़गे ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नफरत फैलाने वालों को आखिर क्यों नहीं रोकते हैं? कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी मौनी बाबा नहीं बने रह सकते हैं। वहीं राज्यसभा स्पीकर जगदीप धनखड़ ने इस तरह के आरोप को लेकर आपत्ति जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।

राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 2014 में पीएम ने कहा था कि न मैं खाऊंगा न मैं खाने दूंगा, लेकिन पीएम मोदी के एक करीबी दोस्त की संपत्ति कुछ ही सालों में 13 गुना बढ़ गई, आखिर उन्होंने ऐसा क्या जादू कर दिया? खड़गे ने पूछा कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि दो साल में प्रधानमंत्री की संपत्ति 12 लाख करोड़ पर आ गई।

खड़गे के इस बयान पर राज्यसभा स्पीकर जगदीप धनखड़ ने खड़गे को नसीहत दी है कि वह ऐसा कोई भी आरोप ने लगाएं जिसे बाद में वह साबित नहीं कर सकते है। स्पीकर ने कहा कि इस सदन में हम किसी को भी, किसी भी तरह के आरोप लगाने की अनुमति नहीं दे सकते है।

वहीं भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद पीयूष गोयल ने विपक्ष के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं द्वारा लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद है, क्योंकि उन्हें साबित नहीं किया जा सकता है।

calender
08 February 2023, 03:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो