उपचुनाव अपडेट: बंगाल में वोटिंग के बीच हिंसा, सुरक्षा बल और स्थानीय लोग आपस में भिड़े
6 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर वोटिंग शुरू हो चुकी है। 4 सीट पश्चिम बंगाल, 1 बिहार और 1 महाराष्ट्र की है। 1 मात्र लोकसभा सीट आसनसोल पश्चिम बंगाल की है। सख्त सुरक्षा के बीच इन सभी सीटों पर वोटिंग की जा रही है।
6 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर वोटिंग शुरू हो चुकी है। 4 सीट पश्चिम बंगाल, 1 बिहार और 1 महाराष्ट्र की है। 1 मात्र लोकसभा सीट आसनसोल पश्चिम बंगाल की है। सख्त सुरक्षा के बीच इन सभी सीटों पर वोटिंग की जा रही है।
इसी बीच आसनसोल लोकसभा सीट से कुछ हिंसा की तस्वीर सामने आई है, आसनसोल से बीजेपी उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल का कहना है कि तृणमूल कांग्रेस के कुछ समर्थकों के द्वारा उनके ऊपर डंडो से हमला किया गया। हालांकि पश्चिम बंगाल में वोटिंग के दौरान हिंसा कोई नई घटना नहीं है इससे पहले भी आम चुनाव में हिंसा के कई मामले सामने आए थे।
अग्निमित्रा पॉल ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि ममता बनर्जी चाहे जितनी प्रयास कर लें वह यह सीट नहीं जीत पाएगी। बता दें इस सीट से ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की तरफ से पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को उम्मीदवार बनाया गया है। यहां पर मुख्य रूप से मुकाबला बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच में बताया जा रहा है।
आसनसोल लोकसभा सीट पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के इस्तीफे के बाद से रिक्त है, बाबुल सुप्रियो के TMC ज्वाइन करने के बाद उन्हें बालीगंज विधानसभा का उम्मीदवार बनाया गया है।