CBSE की 10वीं और 12वीं बोर्ड के सेकेंड टर्म की परीक्षाएं आज से शुरू

सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड की टर्म-2 की परीक्षाएं आज यानि 26 अप्रैल से शुरू हो रही है। CBSE की 10वीं क्लास में 75 विषयों और 12वीं में 114 विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। साथ ही दसवीं क्लास के एग्जाम 24 मई तक होने है तो वहीं 12वीं क्लास की परीक्षाएं 15 जून तक चलेगी।

 सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड की टर्म-2 की परीक्षाएं आज यानि 26 अप्रैल से शुरू हो रही है। CBSE की 10वीं क्लास में 75 विषयों और 12वीं में 114 विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। साथ ही दसवीं क्लास के एग्जाम 24 मई तक होने है तो वहीं 12वीं क्लास की परीक्षाएं 15 जून तक चलेगी।

बता दें कि सेकेंड टर्म में CBSE के 35 लाख 40 हजार 579 स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे। हाईस्कूल की सेकेंड टर्म परीक्षा 21 लाख 16 हजार 209 स्टूडेंट्स देंगे। इसमें 8 लाख 94 हजार 993 छात्राएं और 12 लाख 21 हजार 195 छात्र शामिल हैं। तो वहीं 12वीं की सेकेंड टर्म परीक्षा 14 लाख 54 हजार 370 स्टूडेंट्स देंगे। जिसमें से 6 लाख 39 हजार 202 छात्राएं और 8 लाख 15 हजार 162 छात्र शामिल हैं।

बताया जा रहा हैं कि CBSE की टर्म-2 की परीक्षा 7 हजार 413 सेंटरों पर होगी। इसमें से 7 हजार 279 सेंटर भारत में और 133 सेंटर विदेश में हैं। साथ ही प्रत्येक रूम में 18 छात्र बैठकर परीक्षा देंगे।

सीबीएसई टर्म-2 परीक्षा को लेकर गाइडलाइंस-

1.छात्र भीड़ से बचने के लिए परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से थोड़ा पहले ही पहुंच जाए।

2.परीक्षा के दौरान कोरोना गाइडलांइस का पालन करना भी आवश्य है।

3.उत्तर पुस्तिका में केवल काले और नीले बॉलपॉइंट पेन का ही इस्तेमाल करें।

4.परीक्षा कक्ष में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या अन्य प्रकार की इलेक्ट्रिक गेजेट्स या नकल की सामाग्री को लेकर न जाएं।

5.प्रवेश पत्र पर दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छे से पढ़ लें और संबंधित स्थानों पर अपना रोल नंबर आदि लिखें।

6.प्रश्न-पत्र को अच्छे से पढ़ने के बाद हीं उत्तर लिखें।

7.उत्तर को साफ और सुंदर तरीके से लिखें।

calender
26 April 2022, 01:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो