कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश के माहौल को चिंताजनक बताते हुए कहा है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से 50 घंटे तक प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ में पुलिस का रवैया दुश्मन जैसा रहा और ऐसा रुख किसी सरकार का विपक्ष के प्रति पहले कभी देखने को नही मिला।
सीएम गहलोत ने कहा कि राजनीति में विपक्ष जनता के मुद्दे को लेकर अक्सर ऐसा करता है लेकिन पहली बार देखने को मिला कि विपक्ष के नेता के साथ दुश्मन जैसा व्यवहार हुआ है। उनका कहना था कि राज्यों में भी विपक्ष होता है और भाजपा कई राज्यों में विपक्ष में है लेकिन उनके साथ कांग्रेस सरकार ऐसा व्यवहार नहीं करती है जैसा केंद्र ने राहुल गांधी के साथ किया। यह खतरनाक है और अब यह कहना मुश्किल हो गया है कि देश किस तरफ जा रहा है इसलिए जनता के लिए अब सत्य का साथ देने का वक्त आ गया है।
अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार युवाओं के साथ भी अन्याय कर रही है, देश की अर्थव्यवस्था खराब हो गई है, बेरोजगारी चरम पर है और सरकार इन मुद्दों पर गंभीरता से विचार करने की बजाय इन मुद्दों को उठाने के लिए विपक्ष को डराने एवं धमकाने का काम कर रही है। First Updated : Wednesday, 22 June 2022