देशभर में मंकीपॉक्स के संक्रमण पर केंद्र सरकार ने बढ़ाई चिंता

केंद्र सरकार ने मंकीपॉक्स के मामलों से निपटने के लिए मौजूदा दिशा निर्देशों पर पुन: विचारविमर्श करने के वास्ते आज गुरूवार के दिन शीर्ष स्वास्थ्य विशेषज्ञों की एक बैठक बुलाई है। देशभर में मंकीपॉक्स के मामलें

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

केंद्र सरकार ने मंकीपॉक्स के मामलों से निपटने के लिए मौजूदा दिशा निर्देशों पर पुन: विचारविमर्श करने के वास्ते आज गुरूवार के दिन शीर्ष स्वास्थ्य विशेषज्ञों की एक बैठक बुलाई है। देशभर में मंकीपॉक्स के अब तक नौ मामलें सामने आ चुके हैं, जिनमें से एक मरीज की मौत हो गयी है। एक अधिकारी ने बताया, कि यह मौजूदा दिशानिर्देशों पर पुनर्विचार के लिए की गयी एक तकनीकी बैठक है। बैठक की अध्यक्षता आपात चिकित्सा राहत के निदेशक डॉ. एल. स्वस्तिचरण कर रहे हैं और इसमें राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। केंद्र द्वारा ‘‘मंकीपॉक्स बीमारी के प्रबंधन पर जारी दिशा निर्देशों के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति ने पिछले 21 दिनों के भीतर प्रभावित देशों की यात्रा की है और उसके शरीर पर लाल चकत्ते, लसिका ग्रंथियों में सूजन, बुखार, सिर में दर्द, शरीर में दर्द और बहुत ज्यादा कमजोरी जैसे लक्षण दिखायी देते हैं तो उसे ‘संदिग्ध’ माना जाएगा। 

केंद्र ने संपर्क में आए लोगों को परिभाषित करते हुए कहा है कि अगर कोई व्यक्ति किसी संक्रमित व्यक्ति से पहला लक्षण दिखायी देने और त्वचा पर जमी पपड़ी के गिर जाने तक की अवधि के दौरान उससे  एक या अधिक बार संपर्क में आता है तो उसे संपर्क में आया व्यक्ति माना जाएगा। इसमें आमने-सामने का संपर्क, सीधा शारीरिक संपर्क (जिनमें यौन संबंध बनाना भी शामिल है), कपड़ों या बिस्तर के संपर्क में आना शामिल है। इसे मंकीपॉक्स का संदिग्ध या पुष्ट मामला माना जाएगा। WHO ने हाल ही में मंकीपॉक्स को वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थिति घोषित किया था। उसके अनुसार, मंकीपॉक्स पशुओं से मनुष्यों में फैलने वाला संक्रमण है और इसके लक्षण चेचक जैसे होते हैं।

calender
04 August 2022, 11:48 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो