Chattisgarh: महाराष्ट्र के बाद छत्तीसगढ़ में भी गिर सकती है सरकार, कोयला व्यापारी के बयान के बाद कांग्रेस में हलचल तेज

कोयला कोरोबारी सूर्यकांत तिवारी के बयान के बाद छत्तीसगढ़ में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। बता दें कि हाल ही में सूर्यकांत तिवारी के घर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी। वहीं इसके बाद कारोबारी ने बड़ा दावा किया कि छापे के दौरान आईटी के अफसरों ने उन पर राज्य में सत्ता परिवर्तन के लिए दवाब बनाया।

कोयला कोरोबारी सूर्यकांत तिवारी के बयान के बाद छत्तीसगढ़ में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। बता दें कि हाल ही में सूर्यकांत तिवारी के घर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी। वहीं इसके बाद कारोबारी ने बड़ा दावा किया कि छापे के दौरान आईटी के अफसरों ने उन पर राज्य में सत्ता परिवर्तन के लिए दवाब बनाया।

 कोयला कारोबारी सूर्यकांत ने खुलासा करते हुए कहा कि आईटी के अधिकारी बार-बार उन पर ये दबाव बना रहे थे कि सीएम हाउस से जुड़े अधिकारी का नाम लें तो वह "छत्तीसगढ़ के एकनाथ शिंदे" बन सकते हैं। आगे उन्होंने बताया कि आईटी अफसर बोले उनके 40-45 विधायकों के साथ संबंध है, वो उन्हें लेकर छत्तीसगढ़ में तख्ता पलट कर सकते है।

खबर है कि सूर्यकांत के बयान के बाद कांग्रेस सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे है। इसके साथ ही वहां सियासी संग्राम शुरू हो गया है। इस बीच आरोपों से घिरी विपक्षी भाजपा ने कहा कि तिवारी का बयान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कहने पर दिया गया है जो निराधार है। दूसरी ओर, कांग्रेस ने कहा कि भाजपा छत्तीसगढ़ में लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है।

calender
11 July 2022, 12:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो