चिदंबरम ने ED के कार्रवाई पर उठाए सवाल,कहा-ED कानून का पालन नहीं कर रहा है

कांग्रेस के वरिष्ट नेता व पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ईडी के द्वारा की जा रही कार्रवाई पर सवाल खड़ा कर कहा कि क्या कोई बीजेपी नेता है जिसके खिलाफ पिछले 4-5 सालों में ईडी ने मामला दर्ज किया है? क्या कोई भाजपा शासित राज्य है जहां ईडी ने मामला दर्ज कर कार्रवाई की हो? इससे यह साफ जाहिर है

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ट नेता व पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ईडी के द्वारा की जा रही कार्रवाई पर सवाल खड़ा कर कहा है कि क्या कोई बीजेपी नेता है जिसके खिलाफ पिछले 4-5 सालों में ईडी ने मामला दर्ज किया है? क्या कोई भाजपा शासित राज्य है जहां ईडी ने मामला दर्ज कर कार्रवाई की हो? इससे यह साफ जाहिर है, वे कानून का पालन नहीं कर रहे हैं और लोकतंत्र में हम विरोध करने के हकदार हैं... आगे उन्होंने कहा हम कानून के दुरुपयोग का विरोध कर रहे हैं, अगर ईडी कानून का पालन करता है, तो हमें कोई समस्या नहीं है।

लेकिन ईडी कानून का पालन नहीं कर रहा है... हम पूछ रहे हैं कि अनुसूचित अपराध क्या है?जिसका ईडी के पास कोई उत्तर नहीं।किस पुलिस एजेंसी ने एफआईआर दर्ज की है? कोई जवाब नहीं; एफआईआर की कॉपी नहीं।विरोध करने पर कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया जा रहा है।क्या ये लोकतंत्र का अपमान नहीं हैं?

बता दें बीते दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ईडी ने नेशनल हेराल्ड केस के संबध मे पुछताछ के समन किया जिसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इसके खिलाफ विरोध प्रर्दशन किया।जिसके बाद प्रर्दशन कर रहे कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया।

calender
14 June 2022, 12:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो