Himachal:163 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने मंडी जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों के लिए किए 163 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास

Janbhawana Times
Janbhawana Times

मंडी:  हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वर्चुअल माध्यम से 6 विधानसभा क्षेत्रों की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वर्चुअल माध्यम से मंडी जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 163 करोड़ रुपये के उद्घाटन और शिलान्यास किए। इनमें 109 करोड़ रुपये के शिलान्यास और 54 करोड़ के उद्घाटन हैं।

सदर और द्रंग की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास के लिए डीआरडीए हॉल मंडी में व्यवस्था की गई थी, जबकि सुंदरनगर, नाचन, बल्ह और करसोग विधानसभा क्षेत्रों के लिए संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में इंतजाम किए गए थे। इन कार्यक्रमों में विधायक अनिल शर्मा, राकेश जम्वाल, विनोद कुमार, हीरा लाल, इंद्र सिंह गांधी और जवाहर ठाकुर, नगर निगम मंडी की महापौर दीपाली जस्वाल, उप महापौर वीरेंद्र भट्ट, उपायुक्त अरिंदम चौधरी, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री समेत अन्य अधिकारी और गणमान्य उपस्थित रहे।

बता दें, मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के 6 जिलों के 29 विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक साथ 1 हजार 8 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए। इसी क्रम में उन्होंने मंडी जिले का 163 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं सौंपीं।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में सभी लोगों को विकास परियोजनाओं की बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने यह तय बनाया है कि विकास का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने विकास कार्यों की गति अनवर रखने को कहा।

इस दौरान विधायक अनिल शर्मा, राकेश जम्वाल, विनोद कुमार, हीरा लाल, इंद्र सिंह गांधी और जवाहर ठाकुर ने विकास की तमाम सौगातों के लिए मुख्यमंत्री का क्षेत्र की पूरी जनता की ओर से आभार जताया।

calender
11 October 2022, 04:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो