रुपये की गिरती वैल्यू को लेकर सीएम चन्द्रशेखर राव ने पीएम पर साधा निशाना,वीडियो शेयर कर मांगा ये जबाव

डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया अबतक के अपने निचले स्तर पर है. सोमवार को एक डॉलर की वैल्यू 79.40 भारतीय रुपया (Indian Rupee)देखा गया है.रुपये की लगातार गिरावट को देखते हुए बीते रविवार को तेलंगाना के सीएम चन्द्रशेखर राव ने पीएम की एक पुरानी विडीयो(पीएम बनने से पहले की विडीयो) को अपने एक कार्यक्रम मे दिखाते हुए पीएम पर जमकर निशाना साधा.

calender

नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया अबतक के अपने निचले स्तर पर है. सोमवार को एक डॉलर की वैल्यू 79.40 भारतीय रुपया (Indian Rupee)देखा गया है.रुपये की लगातार गिरावट को देखते हुए बीते रविवार को तेलंगाना के सीएम चन्द्रशेखर राव ने पीएम की एक पुरानी विडीयो(पीएम बनने से पहले की वीडियो) को अपने एक कार्यक्रम मे दिखाते हुए पीएम पर जमकर निशाना साधा.दरअसल,वीडियो में पीएम यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए ये कहते दिख रहें हैं कि भारतीय रुपया ही क्यों गिरती है?इसका कारण मौजूदा सरकार बताती क्यों नहीं है?पीएम आगे कहतें हैं श्रीलंका की करेंसी नहीं गिरती,बंग्लादेश की करेंसी नही गिरती,पाकिस्तान की करेंसी नहीं गिरती तो फिर ये क्या कारण है कि भारत की करेंसी लगातार गिरती रहती है?

 

तेलंगाना के सीएम ने इस वीडियो के जरिए पीएम पर जमकर हमला बोले,उन्होंने पीएम से उसी अंदाज में सवाल करते हुए पूछा कि हम भी तो इसी का जबाव चाहतें हैं,पर पीएम इस तरह के मसलों पर नहीं बोलते. पीएम तो देश के सबसे ईमानदार व्यक्ति का तगमा लेकर घुमतें हैं,फिर लोगों को इसका कारण क्यों नहीं समझा देते.सीएम ने आगे अपने कार्यक्रम में कहा कि रुपया की वैल्यू इतिहास के सबसे निचले स्तर पर है,इससे पहले रुपया इतनी किसी के प्रधानमंत्री के रहते नही हुआ,जितना पीएम मोदी के रहते गिरा. सीएम ने आगे कहा कि मोदी की सरकार लोकशाही को नहीं मानते बल्कि तानाशाही को मानते हैं.ये सच्चे होने का दावा करतें हैं लेकिन सच इनके जुबान पर नही आती है. First Updated : Monday, 11 July 2022