Coimbatore Blast Case : NIA ने 3 राज्यों में 60 ठिकानों पर की छापेमारी

अब इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने तीन राज्यों में 60 ठिकानों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी संदिग्ध ISIS समर्थकों के मामले में हुई है। जिन्हें वीडियो के माध्यम से कट्टरपंथी बनाया गया था।

calender

तमिलनाडु के कोययंबटूर पिछले साल हुए ब्लास्ट मामले की जांच जारी है। दरअसल पिछले साल 23 अक्टूबर को कार में सिलेंडर ब्लास्ट हादसा हुआ था। अब इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने तीन राज्यों में 60 ठिकानों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी संदिग्ध ISIS समर्थकों के मामले में हुई है। जिन्हें वीडियो के माध्यम से कट्टरपंथी बनाया गया था। आपको बता दें कि एनआईए की टीम ने तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में छापेमारी की है। बता दें कि बीते वर्ष 23 अक्टूबर, 2022 में दीपावली से एक दिन पहले तमिलनाडु में ऐसी घटना घटी जिसने सभी को हैरान कर दिया।

कोयंबटूर के संगमेश्वर मंदिर के ठीक सामने एक कार में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ था। इस धमाके में 25 साल के जमेशा मुबीन की मृत्यु हो गई थी। इस मामले की जांच हुई और जांच में पता चला कि जमेशा दक्षिण भारत के कई हिस्सों में अपने अन्य साथियों के साथ बम धमाके की प्लानिंग कर रहा था। इस बम ब्लास्ट की घटना के बाद पुलिस ने जब जमेशा के घर की तलाशी ली तो पुलिस को इस दौरान कई कई चीजें बरामद हुई।

तलाशी में पुलिस को भारी मात्रा में विस्फोटक मिला था। इतनी ही नहीं पुलिस को जमेशा के घर से कोयंबटूर रेलवे स्टेशन का नक्शा कोयंबटूर कलेक्टरेट, सिटी पुलिस कमिश्नर ऑफिस, विक्टोरिया हॉल और रेस कोर्स के रोडमैप बरामद हुए थे। पुलिस मुताबिक जमेशा ISIS के संपर्क में था।

एनआईए ने जांच के दौरान आरोपियों से पोटेशियम के साथ 109 वस्तुएं जब्त की थी। इनमें सल्फर, ब्लैक पाउडर, मैकक्रैकन फ्यूज, पोटैशियम नाइट्रेट, रेड, फॉस्फोरस, पैकिंग टेप, इस्लामी विचारधारा के विवरण के साथ नोटबुक, नाइट्रो ग्लिसरीन, ऑक्सीजन कनस्तर, 9 वोल्ट बैटरी क्लिप, हाथ के दस्ताने, लोहे की कील, स्विच, गैस सिलेंडर, PERN पाउडर समेत आदि वस्तुओं जब्त की थी। First Updated : Wednesday, 15 February 2023