Himachal New CM: राज्यपाल से मिले कांग्रेस नेता, सरकार बनाने का दावा किया, आज हो सकता है सीएम का ऐलान
कांग्रेस नेताओं ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है
Himachal Pradesh Election 2022: कांग्रेस नेताओं ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है। लेकिन इससे पहले कांग्रेस विधायक दल को अपना नेता चुनना होगा। बता दें की मुख्यमंत्री फेस को लेकर बैठक शुरु हो चुकी है। आज ही ही सकता है सीएम का ऐलान।
हिमाचल प्रदेश में सीएम की कुर्सी को लेकर कांग्रेस में घमासान शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री पद के लिए प्रदेश के 6 नेता दावा कर रहे हैं। इस बीच, नाटकीय मोड़ तब आया जब हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला, छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल और हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा राज्यपाल से मिलने पहुंचे।
राजभवन में प्रदेश के नेताओं की गैरमौजूदगी पर प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने सफाई दी है। उन्होंने कहा- कांग्रेस पार्टी ने फिलहाल औपचारिक तौर पर गवर्नर के पास सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया है। जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस हाईकमान की ओर से भेजे गए कांग्रेस के तीन बड़े नेताओं ने गवर्नर से मुलाकात क्यों की? इन्होंने गर्वनर को कौन सी चिट्ठी सौंपी?