तवांग झड़प पर संसद में कांग्रेस का प्रदर्शन, सोनिया गांधी ने सरकार से पूछा सवाल...
कांग्रेस पार्टी लगातार केंद्र की मोदी सरकार को घेरने में लगी है जिसके बाद अब इसमें कांग्रेस महासचिव सोनिया गांधी भी जुड़ गई है। संसद परिसर में सोनिया गांधी समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने सरकार के खिलाफ इस मुद्दे पर चर्चा को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
अरुणाचल प्रदेश के तवांग में 9 दिसंबर को हुई भारत और चीनी सैनिकों के बीच झड़प को लेकर देश में जोर-शोर से राजनीति हो रही है। संसद में इसको लेकर विपक्षी दल जमकर हंगामा कर रहे हैं । साथ ही सरकार से इस मामले पर चर्चा की मांग कर रहे है। कांग्रेस पार्टी लगातार केंद्र की मोदी सरकार को घेरने में लगी है, जिसके बाद अब इसमें कांग्रेस महासचिव सोनिया गांधी भी जुड़ गई है। संसद परिसर में सोनिया गांधी समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने सरकार के खिलाफ इस मुद्दे पर चर्चा को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, "आखिर सरकार इस मुद्दे पर चर्चा क्यों नहीं कर रही है जनता और सदन सरकार से तवांग की वास्तविक स्थिति को जानना चाहते है फिर सरकार चर्चा न करने पर क्यों अडिग है।"
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि, "विपक्ष संसद में भारत-चीन सीमा विवाद पर बातचीत की मांग कर रहा है। सरकार लोगों के लिए जवाबदेह है, हम सब देश की रक्षा के लिए खड़े हैं। सीमा पर क्या स्थिति है, जून 2020 में हमारे 20 जवान क्यों मारे गए थे? ये पता होना चाहिए" कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इसको लेकर कहा कि, हम सदन में भारत-चीन के मुद्दे को लेकर चर्चा चाहते हैं, चर्चा अगर नहीं हुई और एकतरफा उत्तर हुआ तो उसका क्या मतलब है?"
पूर्व वित्तीय मंत्री और कांग्रेस सांसद पी. चितंबरम ने भी इसको लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, "हम चीन पर चर्चा चाहते हैं। घुसपैठ क्यों नहीं रोकी जा रही है? हम सिर्फ यह जानना चाहते हैं कि तैयारियों का स्तर क्या है, चीनी सैनिकों के साथ 16 दौर की बातचीत में पीएलए ने क्या हासिल किया, प्रधानमंत्री ने बाली में चीनी राष्ट्रपति शी से क्या कहा?"
ये खबर भी पढ़ें............
स्वास्थ्य मंत्री ने राहुल गांधी को लिखा पत्र, कहा-देशहित में स्थगित करें भारत जोड़ो यात्रा