बेकाबू हुआ कोरोना, दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट में तीन गुना बढ़ोतरी
देशभर में एक बार फिर कोरोना ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी हैं।कोरोना की बढ़ती रफ्तार अब डराने लगी हैं। राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस का कहर जारी हैं।
देशभर में एक बार फिर कोरोना ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी हैं।कोरोना की बढ़ती रफ्तार अब डराने लगी हैं। राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस का कहर जारी हैं।
दिल्ली में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा हैं। यहां कोरोना पॉजिटिविटी में तीन गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई हैं। मौजूदा हालात की बात करें तो इस समय दिल्ली में 601 एक्टिव केस हैं। अधिकारियों का कहना हैं कि इनमें से 447 संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं। साथ ही एक निजी अस्तपताल के डॉक्टर ने बताया कि दिल्ली में जो भी कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं, उन सभी में अधिकतर मरीजों में हल्के लक्षण पाए गए हैं।उनका कहना हैं कि वैक्सीन संक्रमण को रोकने में काफी मदद कर रही हैं।
बता दें कि राजधानी दिल्ली में एक सप्ताह पूर्व सकारात्मकता दर 1%से भी कम थी लेकिन अब वही सोमवार को बढ़कर 27% हो गई हैं। हेल्थ विशेषज्ञों का कहना हैं कि जब तक अस्तपताल में मरीजों की संख्या में वृद्धि नही होती तब तक घबराने की बात नही हैं।