देश में फिर से कोरोना के बढ़े मामले, 24 घंटों में कोरोना के तीन हजार से ज्यादा नए मामलें आए सामने, दिल्ली में इमरजेंसी बैठक
देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगता नहीं दिख रहा है। एक दिन में ही कोरोना के ताजा मामले तीन हजार के पार हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,016 मामले दर्ज किए गए हैं। बताया जा रहा है कि पिछले
देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगता नहीं दिख रहा है। एक दिन में ही कोरोना के ताजा मामले तीन हजार के पार हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,016 मामले दर्ज किए गए हैं। बताया जा रहा है कि पिछले छह महीनों में ये कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं। बीते साल दो अक्टूबर को कोरोना के 3,375 केस सामने आए थे।
India records 3,016 new COVID-19 cases, 1,396 recoveries in the last 24 hours; Active caseload stands at 13,509. pic.twitter.com/PbsGQp0Xp7
— ANI (@ANI) March 30, 2023
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज आज स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों और विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव, महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, ऑक्सीजन व जांच के नोडल अधिकारी व LNJP समेत कई अस्पतालों के चिकित्सा निदेशक मौजूद रहेंगे।
दिल्ली में इमरजेंसी बैठक
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 'आज 12 बजे एक आपात बैठक बुलाई गई है जिसमें कोरोना को लेकर तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। कल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। अभी तक, किसी भी प्रतिबंध को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है।'
#WATCH | An emergency meeting has been called at 12 noon today on the instructions of Delhi CM Arvind Kejriwal, keeping in view the increase in COVID cases in Delhi. As of now, there is no discussion on any restrictions: Delhi Health Minister Saurabh Bharadwaj pic.twitter.com/BRHuY1gmlt
— ANI (@ANI) March 30, 2023
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कोरोना को लेकर कहा कि 'कोरोना को लेकर पूरी तैयारी है, कोई गंभीर बात नहीं है। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। कोरोना के मामले जब बढ़ते हैं तब आगरा, गाजियाबाद, लखनऊ व नोएडा से ज्यादा केस आते हैं लेकिन वहां सतर्कता बरती जा रही है और स्थिति नियंत्रण में है।
रिपोर्ट के अनुसार कोरोना से एक दिन में 14 लोगों की जान भी गई है। कोरोना से अब तक कुल 5 लाख 30 हजार 862 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक देश में कोरोना के 4.47 करोड़ से ज्यादा मामलें सामने आ चुके हैं। इसके अलावा कुल 4 करोड़ 41 लाख 68 हजार 321 लोग ठीक भी हो चुके हैं। इसके साथ ही कोरोना की अब तक 220.65 करोड़ से अधिक खुराक भी लग चुकी है।