कोरोना ने पकड़ी रफ्तार,पिछले 24 घंटे में 2380 नए मामले हुए दर्ज
कोरोना वायरस एक बार फिर देश में तेजी से पैर पसार रहा हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 2380 नए मामलों की पुष्टि हुई हैं जो कि कल की तुलना में 213 अधिक हैं। इस दौरान 56 लोगों ने कोरोना से अपनी जान भी गंवाई हैं।
कोरोना वायरस एक बार फिर देश में तेजी से पैर पसार रहा हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 2380 नए मामलों की पुष्टि हुई हैं जो कि कल की तुलना में 213 अधिक हैं। इस दौरान 56 लोगों ने कोरोना से अपनी जान भी गंवाई हैं।
स्वास्थय मंत्रालय के अनुसार भारत में डेली पॉजिटिविटी रेट 0.53% हो गया है। वहीं देश में सक्रिय मरीज की संख्या भी बढ़कर 13,433 हो गई जो कि काफी चिंताजनक हैं। कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,22,062 लोगों की मौत हुई है। साथ ही 25,14,479 लोग रिकवर भी हुए है।
राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों मे लगातार बढ़ोत्तरी हो रही हैं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1,009 मामले सामने आए हैं जिसमें कि एक शख्स की मौत हो गई। बता दें कि दिल्ली में संक्रमण दर 5.70% पहुंच गया है।इसी के साथ हरियाणा, तमिलनाडु, महाराष्ट्र में भी कोरोना के केस बढ़ रहे हैं।