Corona: कोरोना ने पकड़ी स्पीड,एक दिन में मिले करीब 19 हजार केस
देशभर में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18,930 नए केस मिले है। तो वहीं इस दौरान कोरोना संक्रमण से 35 लोगों की मौत दर्ज की गई है।
देशभर में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18,930 नए केस मिले है। तो वहीं इस दौरान कोरोना संक्रमण से 35 लोगों की मौत दर्ज की गई है।
स्वास्थय मंत्रालय के आंकड़ो के मुताबिक देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 1,19,457 पर पहुंच गई है। साथ ही पॉजिटिविटी रेट 4.32 फीसदी है। वहीं अगर राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां कोरोना के एक दिन में 600 मामले दर्ज किए गए है। इसके साथ ही एक व्यक्ति ने इस महामारी से दम तोड़ दिया।
बता दें कि महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई है। महाराष्ट्र में तीन हजार से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले आए है। ऐसे में ये आंकड़ा काफी चिंताजनक है। भारत में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं संक्रमण दर पर काबू पाने के लिए भारत सरकार देशव्यापी वैक्सीनेशन अभियान पर काफी जोर दे रही है। साथ ही हेल्थ मिनिस्ट्री भी हालात पर नजर बनाए हुए है।