Corona: धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में मिले 1,957 नए केस

देश में कोरोना वायरस को लेकर राहत की खबर है। बता दें कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,957 मामले सामने आए है। इस दौरान 8 मरीजों ने कोरोना संक्रमण से अपनी जान गंवाई है।

देश में कोरोना वायरस को लेकर राहत की खबर है। बता दें कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,957 मामले सामने आए है। इस दौरान 8 मरीजों ने कोरोना संक्रमण से अपनी जान गंवाई है।

कोरोना के नए केस आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 4,46,16,394 हो गए है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 27,374 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से दम तोड़ने वालों की संख्या बढ़कर 5,28,822 हो गई है। इसमें केरल द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की सूची में शामिल किए गए तीन मामले भी शामिल हैं। आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.06 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.75 प्रतिशत हो गई है।

मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.71 प्रतिशत जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.21 प्रतिशत दर्ज की गई है। इस बीमारी से रिकवर वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,40,60,198 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई।

भारत सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए देशव्यापी वैक्सीनेशन अभियान पर काफी जोर दे रही है। इस अभियान के तहत अभी तक 219.04 करोड़ डोज लोगों को दी जा चुकी हैं।

calender
11 October 2022, 11:14 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो