देश में कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी से पैर पसारने लगा है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4000 से भी ज्यादा मामले सामने आए है। वहीं इस दौरान 27 लोगों को मौत हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ो के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 4,272 नए मामलों की पुष्टि हुई है। वहीं एक्टिव केस की संख्या घटकर 40 हजार 750 रह गई है। बता दें कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 45 लाख 83 हजार 550 हो गई है।
वहीं कोविड-19 से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 40 लाख 13 हजार 999 पर पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक 5 लाख 28 हजार 611 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।
हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार, देश में अब कोरोना रिकवरी रेट में भी इजाफा हो रहा है। देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.72 फीसदी पर पहुंच गया है। भारत सरकार कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए देशव्यापी वैक्सीनेशन अभियान पर काफी जोर दे रही है। बता दें कि बीते 24 घंटे में 21 लाख 63 हजार 248 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। First Updated : Thursday, 29 September 2022