फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार,देश में 24 घंटे में 949 नए मामले दर्ज

देशभर में कोरोना एक बार फिर बेकाबू हो रहा हैं।देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 949 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या चार करोड़ 30 लाख 39 हजार 972 हो गई है।

calender

देशभर में कोरोना एक बार फिर बेकाबू हो रहा हैं।देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 949 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या चार करोड़ 30 लाख 39 हजार 972 हो गई है। इस दौरान छह लोगों की कोरोना से मौत हुई है, जिसके साथ ही संक्रमण से मरने वालों की संख्या कुल पांच लाख 21 हजार 743 तक पहुंच गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि आज सुबह सात बजे तक 186 करोड़ 30 लाख 62 हजार 546 कोविड टीके दिए जा चुके हैं। देश में कोरोना सक्रिय रोगियों की संख्या 11 हजार 191 हैं। इसमें गुरुवार के मुकाबले 133 की वृद्धि दर्ज की गई है। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.03 प्रतिशत है। इसी अवधि में 810 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 25 लाख सात हजार 038 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.76 प्रतिशत है।

देश में पिछले 24 घंटे में तीन लाख 67 हजार 213 कोविड परीक्षण किए गए हैं। इसी के साथ देश में अब तक कुल 83 करोड़ 11 लाख 77 हजार 370 कोविड परीक्षण किए गए हैं। केरल में पिछले 24 घंटे में एक भी मामला सामने नहीं आने की वजह से इसकी संख्या 2982 पर बरकरार है। वहीं, इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या भी 6465037 पर स्थिर है और मृतकों का आंकड़ा भी 68402 स्थिर है। कर्नाटक में सक्रिय मामले नौ घटकर 1471 हो गए हैं। इस दौरान 54 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 3904693 हो गई है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 40057 पर स्थिर है। First Updated : Friday, 15 April 2022