कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, बैठकों का दौर हुआ शुरू

वहीं अब BF.7 वेरिएंट का डर भारत को भी सताने लगा है भारत में इस नए वेरिएं के अभी तक 4 केस सामने आ चुके है जिसको लेकर अब सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय सख्त होते दिखाई दे रहे है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने नीति आयोग के साथ मिलकर बैठक की और कोरोना की नई एडवाइजरी जारी की।

calender

दुनिया भर में एक बार फिर से कोरोना सबको डराने लगा है इस बार BF.7 वेरिएंट लोगों तो अपनी चपेट में ले रहा है। चीन से लेकर अमेरिका तक इसने तबाही मचाना शुरू कर दिया है। चीन की 27 फीसदी से ज्यादा की आबादी एक फिर से कोरोना की चपेट में आ गई है चीन में कोरोना से मौतों का सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो चुका है।

वहीं अब BF.7 वेरिएंट का डर भारत को भी सताने लगा है भारत में इस नए वेरिएं के अभी तक 4 केस सामने आ चुके है जिसको लेकर अब सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय सख्त होते दिखाई दे रहे है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने नीति आयोग के साथ मिलकर बैठक की और कोरोना की नई एडवाइजरी जारी की।

जिसके बाद अब सभी राज्यों की सरकारों ने भी बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर बैठक करना शुरू कर दिया है ताकि सभी राज्य इसको लेकर पहले से ही तैयार रहे और आने वाले समय में नागरिकों को ज्यादा परेशानियों का सामना न करना पड़े। यूपी की योगी सरकार बढ़ते कोरोना को लेकर अधिकारियों के साथ आज समीक्षा बैठक कर रही है।

इसके अलावा दिल्ली सरकार, महाराष्ट्र सरकार भी इसको लेकर आज बैठक करने वाली है। वहीं पीएम मोदी ने भी आज दोपहर 3:30 बजे इसको लेकर एक हाईलेवल बैठक बुलाई है। पहले भी सरकार ने कोरोना से जमकर मुकाबला किया था और कोरोना को हराया था एक बार फिर से सरकार इसको लेकर तैयार है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क का प्रयोग करे और जल्द से जल्द बूस्टर डोज लगवा लें। अब सभी राज्य की सरकारें बैठक करके इसको लेकर आगे की नई गाइडलाइन को जारी करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें...........

कोविड के बढ़ते मामलों से सरकार फिक्रमंद, प्रधानमंत्री करेंगे उच्चस्तरीय बैठक First Updated : Thursday, 22 December 2022