कोरोना: 24 घंटों में 3,205 नए केस आए, कल के मुकाबले 24.8% ज्यादा
देशभर में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,205 नए केस सामने आए है जो कि मंगलवार की तुलना में 24.8 फीसदी अधिक है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से बीते 24 घंटे में 31 लोगों की मौत दर्ज की गई है।
देशभर में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,205 नए केस सामने आए है जो कि मंगलवार की तुलना में 24.8 फीसदी अधिक है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से बीते 24 घंटे में 31 लोगों की मौत दर्ज की गई है।
बता दें कि देश में कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या 19 हजार के पार पहुंच गई है। कोरोना बहुत तेजी से अपनी रफ्तार पकड़ रहा है। ऐसे में लोगों की चिंता भी बढ़ गई है।
खबर हैं कि कोरोना के सबसे ज्यादा केस इन 5 राज्यों में सामने आए है। राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1,414 नए मामलों की पुष्टि की गई है। वहीं उत्तर प्रदेश में 331 केस, हरियाणा में 505 मामले,महाराष्ट्र में 182 केस और केरल में 296 मामले दर्ज किए गए है।