Corona : देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के मिले 656 नए केस, 7 की मौत

देश में कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है। कोरोना के रोजाना ही नए मामले दर्ज किए जा रहे है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 656 नए मामले सामने आए है। इस दौरान 7 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई।

calender

देश में कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है। कोरोना के रोजाना ही नए मामले दर्ज किए जा रहे है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 656 नए मामले सामने आए है। इस दौरान 7 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 7 हजार 34 रह गई है। वहीं बीते 24 घंटे में 797 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं। बता दें कि इससे पहले गुरुवार को कोरोना के 635 नए मामलों की पुष्टि हुई थी जबकि 2 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई थी। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 21 की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।

हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 67 हजार 967 पर पहुंच गई हैं। वहीं अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से 5 लाख 30 हजार 553 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। भारत सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए देशव्यापी वैक्सीनेशन अभियान पर काफी जोर दे रही है। इस अभियान के तहत लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन डोज दी जा रही हैं। First Updated : Friday, 18 November 2022