देश में कोरोना के नए वैरिएंट XE ने दी दस्तक

भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के नए वैरिएंट XE का पहला केस मिला हैं जिसके बाद देशभर में हड़कंप मच गया ।

 भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के नए वैरिएंट XE का पहला केस मिला हैं जिसके बाद देशभर में हड़कंप मच गया ।

बता दें कि XE वैरिएंट का पहला केस 19 जनवरी को ब्रिटेन में मिला था और तब से लेकर अब तक दुनियाभर में 650 से भी अधिक केस कोरोना के नए वैरिएंट के मिल चुके हैं जिसमें कि केवल ब्रिटेन में ही 637 मरीजों की पुष्टि हो चुकी हैं। WHO के मुताबिक XE वैरिएंट ओमिक्रॉन से भी ज्यादा संक्रामक माना जा रहा हैं। साथ ही ये नया वायरस ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट BA.2 से भी 10% ज्यादा संक्रामक है।

हालांकि देश में कोरोना के नए वैरिएंट के दस्तक के बाद भारत सरकार सर्तक हो गई है और इस वायरस पर गंभीरता से जांच की जा रही हैं। लगातार स्वास्थय मंत्रालय और हेल्थ एजेंसी इस वैरिएंट के बारे में जानकारी जुटाने में लगे हुए हैं।

XE वैरिएंट से संक्रमण की शुरूआत में थकान और चक्कर जैसे लक्षण सामने आते हैं । इसके बाद जुकाम, सिरदर्द, नाक बहना, गले में दर्द और बुखार आदि भी शामिल हैं। जानकारों के मुताबिक फिलहाल भारत में कोरोना के नए वैरिएंट का ज्यादा खतरा नही हैं लेकिन फिर भी लोगों को इस समय एहतियात बरतने की जरूरत हैं।

calender
09 April 2022, 01:55 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो