भारत में कोरोना वायरस को लेकर राहत की खबर सामने आई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,574 नए मरीज मिलने से देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,50,662 हो गई है।
हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ो के मुताबिक कोरोना से एक दिन में 9 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। इसी के साथ मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,29,008 पर पहुंच गया है। वहीं भारत में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या 19,398 से घटकर 18,802 रह गई है। बीते 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 596 की कमी दर्ज की गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय केअनुसार, देश में संक्रमण का इलाज करा रहे रोगियों की संख्या कुल मामलों का 0.44 फीसदी है, जबकि कोविड-19 से उबरने वाले मरीजों की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.77 हो गई है। वहीं, मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है।
मंत्रालय के मुताबिक, दैनिक संक्रमण दर 0.95 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 1.11 फीसदी दर्ज की गई है। देश में कुल 4,41,02,852 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। भारत सरकार कोरोना पर काबू पाने के लिए देशव्यापी वैक्सीनेश अभियान पर काफी जोर दे रही है। देशभर में कोविड रोधी टीकों की 219.62 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं। First Updated : Saturday, 29 October 2022